स्कूली विद्यार्थियों के लिए 'संस्कार एवं टीम गीत' प्रतियोगिता
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_74.html
नादब्रहम, नागपुर की ओर से आयोजन
नागपुर देश। नागपुर की ओर से कक्षा 5 से कक्षा 10 तक के स्कूली विद्यार्थियों के लिए 'संस्कार एवं सांघिक गीत' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा संस्था ने एक पुस्तक 'स्वातंत्र्य का स्वराभिषेक' प्रकाशित की है जिसमें 21 संस्कार एवं सांघिक गीतों का संग्रह है। संगठन का इरादा इन गीतों के माध्यम से छात्रों में संस्कृति, नैतिकता और देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन करना है। सबसे पहले, आपको पंजीकरण फॉर्म nadbrahmnagpur@gmail पर भेजकर पंजीकरण करना होगा।
प्रत्येक स्कूल को 15 छात्रों और 5 वाद्ययंत्र वादकों का एक सेट तैयार करना होगा और प्रदान की गई पुस्तक से किसी भी गीत का चयन करना होगा, उसके साथ उपयुक्त चाल और भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों के साथ मोबाइल पर एक वीडियो 17 सितंबर 2024 से 21 सितंबर 2024 तक nadbrahmnagpur@gmail पर भेजना होगा। प्रस्तुत गीतों का संगीत के क्षेत्र के प्रतिष्ठित निर्णायकों द्वारा विधिवत मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित स्कूलों को दूसरे दौर के लिए आमंत्रित किया जाएगा और पहले दौर में चयनित गीत को दोहराने का अवसर दिया जाएगा। राउंड 1 अक्टूबर 2024 को सुबह 9 बजे अमृत भवनम, आंध्र एसोसिएशन हॉल, नॉर्थ अंबाझारी रोड, सीताबर्डी, नागपुर में आयोजित किया जाएगा और पी.एस. संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्ध न्यायाधीशों द्वारा मूल्यांकन के बाद अंतिम 10 स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रोत्साहन विद्यालय तथा एक जनजातीय विद्यालय को विशेष पुरस्कार के रूप में चयनित किया जाएगा। लेकिन दूसरे दौर के नतीजे गुप्त रखे जायेंगे. 'पुरस्कार वितरण समारोह' दिनांक. 09 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह नागपुर यहाँ प. पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत इनके प्रमुख उपस्थिती में संपन्न होगा।
प्रथम तीन विजेता स्कूल को 21000, 15000,और 11000 रुपये पारितोषिक, स्मृतिचिन्ह और सहभाग प्रमाणपत्र दिया जायेगा, और स्पर्धा में सहभागी सभी छात्रोनको प्रमाणपत्र दिया जायेगा/ प्रमुख अतिथीगणो के उपस्थिती में सामूहिक वंदेमातरम यह राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन होगा. यह स्पर्धा पूर्णतः निशुल्क है। संपर्क के लीये 9822691623, 9422477347, 9527574860.मोबाईल नं पर संपर्क कर सकते है / इस प्रतियोगितामे ज्यादा से ज्यादा स्कूलोने सहभागी होणे की अपील संस्था अध्यक्ष पद्माकर धानोरकर एवंम संस्था सचिव सुधीर वारकर ने की है।