अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दपूमरे नागपुर मंडल के पाँच स्टेशनों का लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_29.html
नागपुर। भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित स्वरूप का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सिवनी, डोंगरगढ़, नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी, चांदा फोर्ट तथा आमगांव स्टेशनों का भी लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में कृष्णा खोपड़े (विधायक, नागपुर पूर्व), विकास महात्मे (पद्मश्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद), दयाशंकर तिवारी (अध्यक्ष, नागपुर शहर भाजपा), स्वतंत्रता सेनानी बसंत कुमार चौरसिया एवं काशीनाथ डेकाटे विशेष रूप से उपस्थित रहे। रेलवे प्रशासन की ओर से दीपक कुमार गुप्ता (मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर मंडल), दिलीप सिंह (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक), ए. के. सूर्यवंशी (मुख्य परियोजना प्रबंधक-गति शक्ति), सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण, रेलकर्मी तथा भारी संख्या में आम नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
अपने सम्बोधन में कृष्णा खोपड़े ने इतवारी स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए यहाँ से सभी दिशाओं के लिए रेलगाड़ियों के संचालन की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। इतवारी स्टेशन के दक्षिण दिशा में स्थित प्रवेश द्वार से एक सुचारु अप्रोच रोड बनाए जाने तथा इसे भंडारा मार्ग से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया । वहीँ दीपक कुमार गुप्ता ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नागपुर मंडल में किए गए विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में हुए सुधारों को रेखांकित किया। इसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गीत-संगीत और नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर मंडल के उक्त पांचों स्टेशन पर स्कूल के बच्चो के लिए आयोजित अमृत भारत स्टेशन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगता के विजेताओं को सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पहले एक नैरोगेज रेलवे जंक्शन था। यह अब महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में नागपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर एक सैटेलाइट टर्मिनल और जंक्शन है। महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर जिले के पुराने "इंतवारी स्टेशन" का नाम बदलकर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन’ रखने का निर्णय लिया है। यह स्टेशन भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य क्षेत्र (South East Central Railway Zone) का एक प्रमुख स्टेशन है। वर्तमान में यह स्टेशन NSG-3 श्रेणी में आता है। इसमें छह प्लेटफॉर्म हैं और प्रति दिन औसतन 11,828 यात्री यहां से यात्रा करते हैं।