शनि भक्तोँ ने लिया लंगर प्रसाद का आनंद
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_386.html?m=0
रामभक्त हनुमान - शनिदेव मंदिर में जयंती पर आयोजन
नागपुर। खामला सिंधी कॉलोनी स्थित रामभक्त हनुमान शनिदेव मंदिर में पंच कमेटी के महासचिव पंजू तोतवानी के संयोजन में शनि जयंती के पावन उपलक्ष्य में सुबह महाभिषेक हुआ. पूजन उपरांत धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला दिनभर चलता रहा. शाम को अधि. उदय ढबले, पुर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, पंजू तोतवानी, महेश उपदेव, राहुल तोतवानी, विजय निखारे, सुनील हरवानी, हरीश आसुदानी सहित सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में शनि महाआरती कर नमन किया गया.
संपूर्ण परिसर सूर्यपुत्र शनिदेव महाराज के जयकारों से गूंज उठा. उपरांत भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया. लंगर प्रसाद का भारी संख्या में शनिभक्तो ने लाभ लिया. आयोजनों को सफल बनाने में कमेटी के सुरेश गांधी, अधि. पुष्कर चंगानी, दिनेश रतनानी, राजू गंगवानी, आसुदानी, विवेक लांजेवार, रमेश, कन्हैया तोतवानी, मनीष रोहित, राहुल तोतवानी, संगतानी, राजन उबरगी सहित समस्त सदस्यों ने योगदान दिया.