Loading...

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन ने कैप्टन ए डी मानेक को ‘भारत गौरव सम्मान’ से किया सम्मानित


नागपुर/मुंबई। जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर, स्काईलाईन एविएशन क्लब के स्वामी, फर्स्ट एविएशन फॅमिली ऑफ इंडिया के मुखिया कैप्टन (डॉ) ए डी मानेक जो करीब चालीस वर्षों से एविएशन इंडस्ट्री में एक मेंटर के रूप में चर्चित हैं, ऐसे असाधारण शख्सियत को ‘भारत गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। 

कैप्टन मानेक को उनके द्वारा वर्षों से एविएशन इंडस्ट्री के माध्यम से हजारों पायलट को उड़ानों के लिए तैयार करना, उनके व्यक्तित्व निर्माण तथा अनेकों सामाजिक सरोकार के कार्यों अर्थात  राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान के फलस्वरुप पत्रकार सुरक्षा तथा कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन  "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" द्वारा सम्मानित किया गया है। 

गत दिनों एक साधारण परंतु गरिमामय कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ मानेक ने शशि दीप को स्वलिखित ऑटोबायोग्राफी "उड़ान एक मजदूर बच्चे की" की ऑटोग्राफ कॉपी भेंट कर सम्मानित किया। गौरतलब हो कि कैप्टन मानेक इस वर्ष पद्म श्री अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट हुए हैं। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस, संगठन के महिला विभाग की संयोजिका डॉ सुन्दरी ठाकुर तथा अन्य पदाधिकारियों ने डॉ मानेक को हार्दिक बधाईयाँ प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
समाचार 8307050343881961763
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list