सप्तरंग महिला चेतना मंच का 'अंकशास्त्र का जीवन में महत्व' कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/05/blog-post_44.html?m=0
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान के अंतर्गत सप्तरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रम की श्रृंखला में अंकशास्त्र (न्यूमेरोलॉजी) का जीवन में महत्व रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की आराधना दीप प्रज्वलन से की गई।अमीता शाह ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. आभा जैन (न्यूमेरोलॉजीस्ट) ने बेसिक नंबर, डेस्टिनी न॔बर और एंजल नम्बर कैसे निकालते हैं, उन नंबरों का जीवन में क्या महत्व है, एक से नौ नंबर की विशेषताओं और मोबाइल नंबर क्या होना या क्या नहीं होना चाहिए को विस्तृत जानकारी दीं। सारी महिलाओं की ऑरा स्कैनिंग की गई ऑरा ठीक कैसे किया जाएये भी बताया गया। सप्तरंग संयोजिका डॉ. स्वर्णिमा सिन्हा ने मंच संचालन आकर्षक तरीक़े से कीं।
सर्व श्रीमती डॉ. कृष्ण श्रीवास्तव, सुषमा भांगे, माया शर्मा, नंदा वजीर, उमा हरगन, विशाखा खण्डेलवाल, सुषमा शर्मा, ममता विश्वकर्मा, अर्चना चौरसिया,विधि ग्वालानी,ज्योति राठी, पूनम पाडिया, नंदनी सुदामल, मेघा अग्रवाल, मेहू अग्रवाल, अनिता गुप्ता, कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। सुजाता दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।