Loading...

भगवान गौतम बुद्ध जयंती पर साफ सफाई कर किया नमन


नागपुर। परमपूज्य भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के अवसर पर स्वच्छता और रंग रोगन अभियान बुद्ध मूर्ती मैदान जयताला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन द्वारा चलाया गया। इस उपकम में परिसर की साफ सफाई कर रंगरोगन कर परिसरवासियो को स्वच्छता का संदेश दिया गया। भगवान गौतम बुद्ध को नमन किया गया। इस कार्यक्रम में ए जी इनवायरो इंफ्रा के प्रवीण चौहान और मिश्रा  का सहकार्य प्राप्त हुआ।

ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के अधक्ष संदीप मानकर, रंजिता रामटेके, सपना हिरणवार, जयंत गुरदे, मनीषा खंडारे, हरजिंदर सिंग जुनेजा, सचिन शेन्डे, प्रशान्त शाक्य, राहुल गंवई बिक्रम रेड्डी, सिद्धार्थ शुक्ला, पंकज त्रिवेदी, राहुल ठाकुर, शिवकुमार शाहू, दीनेश करमचंदानी, किरण फुलझेले, राजेश सवादिया, प्रमोद ठाकुर, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, संजय थोरी, गोपाल पेठकर, विलास गायकवाड, प्रमोद रामटेके, राजू इल्मुलवर,संकेत ताईवाडे, साहिल मेश्राम, अमन कानोजे, मोनिका मोटवानी, सरिता राजुरकर, सुरेश गंधेवार, रोहित ठाकुर , राबज्योत सिंह बसीन, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, उमेश हेडाऊ, संजय रामावत, अर्पित हेडाऊ उपस्थित थे।
समाचार 365357599342960764
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list