Loading...

प्रतिभाओं- विभूतियों का हुआ सम्मान


नागपुर। अमृत भवन में आपला परिवार, एम जी पब्लिकेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में होनहारों, प्रतिभाओं, विभूतियों का उल्लास भरे वातावरण में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद काळबांडे ने की। प्रमुखता से डॉ. हरिभाऊ डोरलिकर, हृदय चक्रधर, डॉ. कोमल ठाकरे, डॉ. नारायण बालपांडे योगिता घुसे प्रमुखता से उपस्थित थे। निरंजन राऊत का सम्मान मनीषा और शुंभांगी ने स्वीकार किया। कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पहुंचनेवाली सिमरन टेलांटे, शासन का शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सुरेंद्र कूड़े, प्रशांत, जानकी कुलकर्णी को सन्मानित किया गया। मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से उपस्थितों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया गया। 


डॉ. हरिभाऊ दोरलिकर ने संमोहन से कैसे रोग मुक्त हो सकते इसके बारे मे विस्तृत जानकारी सांझा की। स्वरा डांस ग्रुप की डायरेक्टर रिना मॅडम की प्रस्तुति ने सबको मोहित कर दिया। स्वर साधना ग्रुप की तरफ से प्रस्तुत किये गए ‘देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए, मेरे दिल ने तड़फ के जब नाम तेरा पुकारा, जब छाये मेरा जादू, कोई बच ना पाये’ एक से बढ़कर एक गीतों पर श्रोतागण झूम उठे। सामाजिक उदबोधन किया गया । कार्यकम में ङी. के. देशमुख, अरुण बोरकर, विज्ञान राऊत, गोविंद भेडारकर, हृदय चक्रधर, सुरेश अनमुलवार ने कार्यक्रम में समयोचित मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन मधुकर गुंडलवार ने किया। सूत्र संचालन नंदिनी शिंदे ने किया।
समाचार 6621482353108249971
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list