श्री बिंझाणी नगर महाविद्यालय का 96वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/07/96.html
नागपुर। नागपुर शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्री बिंझाणी नगर महाविद्यालय का ९६ वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम व संस्था के अध्यक्ष माननीय श्री मोहित शाह, उपाध्यक्ष श्री विकास बिन्झाणी, कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉ. अभिजीत आगाशे, विशेष निमन्त्रित संस्था सचिव एडवोकेट राजीव देव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुजीत मेत्रे मंचासीन थे. दीप प्रज्ज्वलित कर, बिंझाणी महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए समारोह का शुभारंभ हुआ.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुजीत मेत्रे ने अपने प्रास्ताविक में कहा - ‘श्री बिंझानी नगर महाविद्यालय का ९६ वर्ष का गौरवशाली इतिहास रहा है, इतिहास से बहुत कुछ सीखें तो भविष्य में क्या करने की दृष्टि निर्मित होती है.' रामदेव बाबा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अभिजीत आगाशे ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार और व्यावहारिक कौशल को बढ़ावा देते हुए अपना विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण रखा," यदि आपका कोर्स आपको जीविका नहीं दे पाता, तो वह कोर्स कैसा? शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री नहीं, बल्कि ऐसी स्किल और क्षमता विकसित करना है, जो आपको भीड़ से अलग बनाए.’उन्होंने आगे कहा, ‘ज्ञान वह है, जो आपको समझ देता है, लेकिन स्किल वह है, जो आपकी क्षमता के माध्यम से कार्य को अंजाम देती है.’
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मोहित शाह ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, कॉलेज ने छात्रों के लिए जो सब प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, उनका लाभ लेकर विद्यार्थियों ने अपने भविष्य के लिए उन्नति का रास्ता चुनना चाहिए। विद्यार्थी प्रगति करेंगे तो काॅलेज का भी अपने आप विकास होगा। कॉलेज प्रगति की नई उचाइयाँ छूएगा!’
इस अवसर पर प्रावीण्य सूची में आये विद्यार्थियों का सत्कार किया गया.स्नातकोत्तर राज्यशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों में केदार खोब्रागड़े (प्रथम), सौरभ चौहान (द्वितीय), रश्मि कटवले (तृतीय), प्रियंका वानखेड़े (छठवां), अश्विनी मारबते (सातवां), कल्याणी बारसगडे (नवां), और एकता उइके (दसवां) स्थान पर रहे। संजय पोतराजवार और अंकित पाटिल ने सेट परीक्षा उत्तीर्ण की। स्नातकोत्तर मराठी विभाग के शिवानी शेट्टीवार (छठवां) और नंद किशोर बागड़े (आठवां) स्थान पर रहे, जबकि वैशाली कुंभारे ने मराठी विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रा. सुनीता मसने, अतिथि परिचय प्रा. वैष्णवी गावण्डे तथा आभारदर्शन प्रा. उर्वी देशपांडे ने किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह को और भी यादगार बनाया।