Loading...

निःशुल्क श्रवण यंत्र वितरण


स्व. वैद्य. शिवकरण शर्मा छांगाणी की शताब्दी पुण्यजयंती स्मृति में कार्यक्रम आयोजित

नागपुर। भारतीय वैद्यकीय समन्वय समिति द्वारा संचालित श्री आयुर्वेद महाविद्यालय और पक्वासा समन्वय रुग्णालय अंतर्गत शालाक्य विभाग की ओर से स्व. वैद्य शिवकरण शर्मा छांगाणी की शताब्दी पुण्यजयंती स्मृति में निःशुल्क कर्ण बाधिर्य शिविर, मुफ्त ऑडियोमेट्री शिविर का आयोजन 7 जून से 16 जून तक किया गया। इसमें चयनित रुग्णों को निःशुल्क श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीजी हॉल श्री आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया।

 समारोह में अध्यक्ष प्रबंध संचालक बैद्यनाथ भवन के सुरेश शर्मा, मुख्य अतिथि जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व सदस्य खादी व ग्रामउद्योग भारत सरकार वरिष्ठ समाजसेवी, विशेष अतिथि के रूप में सचिव राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टिटयूट के अनिल मालवीया, सचिव भा. वै. स. समिति के डॉ. गोविंदप्रसाद उपाध्याय, ई एन टी सर्जन तथा शिविर संयोजक डॉ. बी. के. शर्मा, श्री आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. देवयानी ठोकल, प्राध्यापक व शालाक्य तंत्र विभाग अध्यक्ष डॉ. गोविंद तुंडलवार मंच पर उपस्थित थे।  

सुरेश शर्मा ने अपने उद्धभोदन में कहा - पं छांगाणी आयुर्वेद के प्रकाश पुंज थे वे बिरले व्यक्ति थे रुग्णों की सेवा परम धर्म ये उनके जीवन का ध्येय रहा वे आयुर्वेद के भीष्म पितामह थे। आगामी शताब्दी वर्ष में उनकी स्मृति में और भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

शिबिर में कुल 90 रुग्णों की निःशुल्क जांच की गयी 10 चयनित रुग्णों को श्रवण यंत्र निःशुल्क वितरित किये गये तथा 1 रूग्ण की निःशुल्क शस्त्रक्रिया डॉ. बी.के. शर्मा द्वारा की गई।

सभी अतिथियों ने श्री आयुर्वेद कॉलेज द्वारा किए जा रहे समाज कार्य की सराहना की व इसी तरह रुग्णों की सेवा में समर्पित रहने पर प्रतिबद्धता व्यक्त की। मंच संचालन उपप्राचार्य डॉ. मृत्युंजय शर्मा ने किया व आभार डॉ. समारोह समन्वयक डॉ. जयकृष्ण छांगाणी ने माना। सफलतार्थ डॉ. कल्याणी,डॉ. फिजा, डॉ. धनंजय, डॉ.प्रतीक्षा सहित, स्नातकोत्तर छात्रों ने अन्य ने अथक प्रयास किया।
समाचार 3979373563627520882
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list