शाकाहारी जीवनशैली को बढ़ावा देने किया रैली का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_40.html
नागपुर। शहर में शाकाहारी जीवनशैली और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक शाकाहारी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन PSSM मूवमेंट (Pyramid Spiritual Societies Movement) द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी देखी गई।
रैली में Pyramid Masters जैसे कि किरण शर्मा, संतोषी पांड्या, ललिता लांजेवर , santosh लांजेवर, सुप्रिता शर्मा, प्रगति गर्गे ,Bharat meshram आदि उपस्थित थे। इन मास्टर्स ने जनसमूह को शाकाहार, ध्यान और आत्मचेतना के महत्व के बारे में जागरूक किया और अपने अनुभव भी साझा किए।
रैली के माध्यम से नागरिकों को शाकाहारी जीवन अपनाने, ध्यान (मेडिटेशन) करने और प्रकृति के साथ संतुलन में रहने का संदेश दिया गया। प्रतिभागियों ने हाथों में प्रेरणादायक पोस्टर, बैनर और स्लोगन लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से शांतिपूर्वक गुजरते हुए करुणा और चेतना का संदेश फैलाया।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य ब्रह्मऋषि पितामह Patriji द्वारा दिए गए शाकाहार, ध्यान और आत्मज्ञान के संदेश को जन- जन तक पहुँचाना था। PSSM मूवमेंट की ओर से बताया गया कि 'यह रैली Patriji के सिद्धांतों और शिक्षाओं को समाज तक पहुँचाने का प्रयास है, ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ, शांत और जागरूक जीवन जी सके'। नगर प्रशासन ने रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और पूरे मार्ग में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा।