अग्रकुलमाता माधवी जन्मोत्सव, अग्र मेधा सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर का गौरवाभिनंदन हर्षोल्लास से संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_41.html
ज्ञान शक्ति को संपत्ति में बदलें : नौकरी मांगनेवाले नहीं देनेवाले बनें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उद्गार
नागपुर. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन, नागपुर जिला संगठन की ओर से रविवार 13 जुलाई को रविनगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में संस्कार जननी, अग्रकुलमाता माधवी जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर हाल ही की दसवीं तथा बारहवीं की परिक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक गुणों के साथ शानदार सफलता प्राप्त करनेवाले समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का ‘अग्र मेधा सम्मान’ से भव्य गौरव सत्कार किया गया. साथ ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के पराक्रमपूर्ण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिये सेनाओं का गौराभिनंदन भी अभिनव रूप से किया गया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं महामार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि थे.
अपने प्रभावशाली एवं प्रेरक भाषण में श्री गडकरी ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उच्चांक प्राप्त कर अग्र मेधा सम्मान प्राप्त करने पहुंचे छात्र-छात्राओं और उनके पालकों बधाई देते हुये कहा कि ज्ञान (नॉलेज) बहुत बड़ी शक्ति है, यह शेरनी के दूध जैसा है और ज्ञानशक्ति को सम्पत्ति (वेल्थ) में बदलने की दिशा में आगे बढ़कर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बनायें. हमारी आगामी पीढ़ी केवल डिग्री आधारित शिक्षा पर निर्भर नहीं हो सकती बल्कि हर क्षेत्र में कौशल्य को भी विकसित रूप से अपनाना होगा. आज हमारा देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है. भारत को विश्व की सबसे समृद्ध ताकत बनाना है तो शिक्षा और कौशल्य से निपुण हमारी इंजीनियरिंग ट्रेण्ड मानवशक्ति को इस दिशा में अग्रसर करना होगा. इसी से हमारे देश का उज्जवल भविष्य बनेगा. श्री गडकरी ने अपने भाषण के आरंभ में ही अग्रवाल समाज को सबसे उद्यमशील समाज निरुपित कर आह्वान किया कि अग्रवाल नौकरी मांगनेवाले नहीं, देनेवाले बनें.
श्री गडकरी ने बताया कि हाल ही में मणीपुर, नागालैंड राज्यों के दौरे में उन्होंने छोटे छोटे गांवों में अग्रवाल परिवारों को उद्योग व्यवसाय करते पाया जो प्रतिकूल परिस्थियों में भी बसे हुये हैं. अग्रसेन भवन सभागृह में अग्रजनों की भारी उपस्थिति पर भी श्री गडकरी ने प्रसन्नता व्यक्त की. केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद श्री गडकरी ने नागपुर और आसपास उच्च शिक्षा और रोजगार उपलब्ध करानेवाले विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित और विकसित किये जा रहे हैं. इसलिये अब नागपुर के युवाओं को अच्छी शिक्षा और अच्छे रोजगार के लिये बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी. श्री गडकरी ने युवाओं में स्व-रोजगार से आत्मनिर्भर बनने के लिये अनेक प्रकार के हुनर सीखने का आह्वान भी किया. समारोह में श्री नितिन गडकरी का महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन की ओर से दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल और पुष्पमालाओं से स्वागत किया.
श्री गडकरी को एक प्रतिवेदन भी सौंपा गया जिसमें मिहान क्षेत्र में लड़कियों, महिलाओं के लिये सर्वसुविधायुक्त हॉस्टेल बनाने के लिये संगठन को पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई. अपने भाषण में श्री गडकरी ने विशेष उल्लेख करते हुये भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. श्री गडकरी के हस्ते उच्चांक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, चांदी से निर्मित भगवान राम और अयोध्या मंदिर की फोटो फ्रेम, अग्र मेधा सम्मान पत्र प्रदान किये गये. समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ ही पश्चिम नागपुर के विधायक श्री विकास ठाकरे, अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकिशन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाशचंद्र अग्रवाल, श्री अरुणकुमार अग्रवाल (मुगलसरायवाले), श्रीमती आशा लालचंद गर्ग, श्री भरत अग्रवाल, श्रीमती मनीषा अग्रवाल (शहादा) प्रमुख अतिथियों के रूप में उपस्थित थे. सम्पूर्ण समारोह का सूत्र संचालन नागपुर विभाग महामंत्री श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल तथा जिलाध्यक्ष श्री संदीप बीजे अग्रवाल ने किया.
समारोह के प्रमुख अतिथि पश्चिम नागपुर के विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री विकास ठाकरे ने अपने संक्षिप्त भाषण में विद्यार्थियों के सत्कार किये जाने की सराहना करते हुये कहा कि समाज के बीच मंच पर सम्मान से बच्चों में गुणवंतता का महत्व समझकर आगे तरक्की का हौसला बढ़ता है. गुणवंत विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुये श्री ठाकरे ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग जहां भी बसे हैं वहां की मिट्टी के हो गये हैं. किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं पालते हैं. उन्होंने कहा कि करों की मार से व्यापार उद्योग के लोग परेशान हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये. अग्रवाल समाज को राजनीति और सत्ता में भी समुचित प्रतिनिधित्व देने की पैरवी करते हुये इसके लिये समाज से एकजूट होकर आगे का आह्वान किया.
माधवी जन्मोत्सव के विशेष वक्ता अतिथि अग्रसेन मंडल तथा नागपुर नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाशचंद्र अग्रवाल ने अपने सारगर्भित भाषण में कहा कि हमारा अग्रवाल समाज देशभक्त समाज है. हमारे दिलों में किसी तरह का प्रांतवाद या भाषावाद नहीं है. हम जहां भी रहते हैं, लोगों को अपना बना लेते हैं. उन्होंने कहा कि आज समाज की ओर से सेनाओं के शौर्य पराक्रम के लिये ‘आपरेशन सिंदूर’ का गौरवाभिनंदन इस बात का प्रतीक है. देश के सर्वांगीण विकास में हमारा अग्रणी योगदान है. देश के बड़े बड़े उद्योग व्यवसाय संचालन करते हुये परोपकारी कार्यों में भी बहुत बड़ी सहभागिता है. बच्चों को संबोधित करते हुये श्री कैलाशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमें इस बात का गौरव होना चाहिये हम महाराजा अग्रसेन और माता माधवी के वंशज अग्रवाल समाज की संतान हैं. अधिकाधिक गुणों से उत्तीर्ण होने के बावजूद हमें अनेक चुनौतियों का सामना करना होता है. हमें कठोर परिश्रम और अनुशासन के साथ चुनौतियों को पार करते हुये जीवन में अग्रणी बनना होगा. परिवार व सामाज का नाम रौशन करना होगा.
संस्कार जननी अग्रकुलमाता माधवीजी का जन्मोत्सव समारोह अग्रसेन भवन प्रांगण में अग्रसेन-माधवी द्वारा महालक्ष्मी पूजन की आकर्षक झांकी, अग्रसेन मंदिर तथा मंच की आकर्षक सजावट के साथ पूजा, अर्चना, हवन एवं सामुहिक आरती गान के कारण भव्य-दिव्य एवं स्मरणीय बन गया. शहादा से पधारे समाजसेवी श्री भरत अग्रवाल, श्रीमती मनिषा अग्रवाल तथा श्री प्रहलाद अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल ने यजमान के रूप में भगवान अग्रसेन व देवी माधवी का पूजन, यग्य हवन संपन्न किया. बड़ी संख्या में उपस्थित अग्रजनों ने यग्य में पूर्णाहुतियां दीं एवं सामुहिक आरती की.
भारतीय सेनाओं के द्वारा पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ किये गये पराक्रमपूर्ण ‘आपरेशन सिंदूर’ में अद्भुत शौर्य प्रदर्शन पर सेनाओं का अभिनंदन और कृतग्यता ग्यापन भी किया गया. महिलाओं और बच्चों ने एक सुन्दर नाटिका प्रस्तुत की. वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक अग्रवाल (भास्कर, संभाजी नगर) द्वारा रचित ‘मैं सिंदूर हूं’ वीडियो का प्रदर्शन किया गया जिसे बहुत सराहा गया. हाल में उपस्थित अग्रजनों ने खड़े होकर एक स्वर में राष्ट्रगीत गाकर भारत माता तथा भारतीय सेनाओं का वंदन किया.
दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परिक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक गुण प्राप्त करनेवाले अग्र विद्यार्थियों का भव्य सत्कार अतिथियों के करकमलों से किया गया. मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी ने दसवीं परीक्षा में 99.40 प्रतिशत गुण प्राप्त करनेवाले मनन अविनाश अग्रवाल तथा बारहवीं में 97.40 प्रतिशत गुण प्राप्त करनेवाली कु. आर्या अनुराग अग्रवाल को श्री कुंजबिहारी अग्रवाल की ओर से प्रदत्त गोल्ड प्लेटेड मेडल पहनाकर सम्मानित किया. सत्कारमूर्ति विद्यार्थियों को ‘अग्र मेधा सम्मान पत्र’ के साथ श्री अरुणकुमार अग्रवाल (गीता वाटिका) की ओर से ‘श्री रामस्वरूप अग्रवाल अग्र प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान चिन्ह’ स्वरूप चांदी से निर्मित भगवान श्रीराम एवं अयोध्या मंदिर के आकर्षक फोटो फ्रेम प्रदान किये गये.
सभी विद्यार्थियों को श्री अग्रवाल मैरिज ब्युरो के श्री राजेश अग्रवाल की ओर से अग्रसेन- माधवी का सुंदर फोटो फ्रेम उपहार प्रदान किया गया. श्रीमती अनिता अमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आशिष अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, विपुल अग्रवाल ने विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम को सम्पन्न कराया. सम्पूर्ण समारोह को सफल बनाने के लिये सर्वश्री राजकुमार जैन, संजय अग्रवाल (सनविजय ग्रुप), सीए अमर अग्रवाल, कुंजबिहारी अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, गोविंद गोयनका, शशिकांत सिंघानिया तथा सम्मेलन जिला कार्यकारिणी के सर्वश्री उपाध्यक्ष जगदीश खेतान, विक्की गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक आर. अग्रवाल, कोआर्डीनेटर राजेश अग्रवाल, महामंत्री अभय अग्रवाल, उपमहामंत्री गिरिश लिलडिया, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती कविता सिंघानिया, कार्यकारिणी सदस्य गोपीकृष्ण टिबड़ा, प्रल्हाद अग्रवाल, संजय गुप्ता, शैलेंद्र अग्रवाल, विजय लोहिया, सीए शंभु टेकडीवाल, सीए विवेक खेमुका, सचिन अग्रवाल, गजाधर मेहाडिया, रमेश बी अग्रवाल, विजय अग्रवाल (एमके) नटवर खेमका, डा. मनीष केडिया, विनोद अग्रवाल, मनीष जैन, विशाल अग्रवाल, संजय गोयल, उमेश अग्रवाल, संकेत बगडिया, विपुल अग्रवाल, सीए अशोक अग्रवाल, आशिष अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, यश अग्रवाल, अर्पित जी अग्रवाल, अर्पित आर अग्रवाल, आदित्य केजडीवाल, श्रीमती सविता दुर्गाप्रसाद, श्रीमती दिप्ती संदीप, श्रीमती ज्योति संदीप, श्रीमती रजनी संजीव, श्रीमती अंजु राजेश आदि ने तन, मन, धन से योगदान किया.