आसमान फाउंडेशन बुजुर्गों की सेवा में सदैव तत्पर - डॉ रवि गिरहे
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_436.html?m=0
आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा माहुली स्थित वृध्दाश्रम में साड़ी तथा दैनिक उपयोगी वस्तुएं वितरित
नागपुर। जरुरतमंद, गरीब, वंचित लोगों की सेवा में सदैव तत्पर आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा माहुली गांव पारसिवनी स्थित व्यंकटेश आश्रम के बुजुर्ग महिलाओं को साड़ियां व दैनिक उपयोगी वस्तुएं वितरित की गई।
इस अवसर पर आसमान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे, सचिव नरेश शेंडे, कोषाध्यक्ष उषा जैन आसमान महिला क्रेडिट सोसायटी अध्यक्ष मेघा गिरहें, वंदना मोतियानी, रवि मोतियानी, उज्ज्वला जोशी उपस्थित थे। आश्रम के संचालक अश्विन अंजीकर द्वारा उपस्थितों का भावपूर्ण स्वागत किया गया। सौ अंजीकर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।