Loading...

साहित्यिकी में लघु कथा सम्मेलन


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यिकी में लघु कथा सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया जिसमें नागपुर शहर के साहित्यकारों ने हिस्सा लिया जिन में डॉ. भोला सरवर, प्रभा मेहता, राजीव गायकवाड, अनीता गायकवाड, रमेश मौंदेकर, देवयानी बनर्जी, जयचंद तिवारी, लक्ष्मी नारायण केशकर, शादाब अंजुम आदि ने विभिन्न विषयों पर अपनी लघु कथाएं प्रस्तुत कीं।  


इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि शहर के जाने- माने साहित्यकार डॉ. वकील नजीब ने की ने की और आपका स्वागत डॉ. सागर खादीवाला ने स्मृति चिन्ह देकर किया, कार्यक्रम का संचालन साहित्यिकी की सहसंयोजिका हेमलता मिश्रा 'मानवी' ने किया और आभार प्रदर्शन शादाब अंजुम ने किया।

समाचार 7972633715875413536
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list