इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन एक्सीलेंस ने डॉ राकेश छोकर को किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_55.html
वैश्विक स्तर पर शांति, सद्भावना, मानवीयहितों में महत्वपूर्ण योगदान पर मिला सम्मान
नागपुर/नई दिल्ली। कोलकाता की प्रमुख संस्था इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन एक्सीलेंस ने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके डॉ राकेश छोकर को विशेष सम्मान पत्र देकर विभूषित किया है। उन्होंने यह सम्मान उनके वैश्विक स्तर पर शांति सद्भावना मानवीय हितों के सबल प्रयासों और महत्वपूर्ण योगदान को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। जिसका उल्लेख सम्मान पत्र में किया गया है।
इस संस्था के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय विभूति डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने इस आशय का सम्मान पत्र सौंपते हुए डॉ राकेश छोकर को ढेरों बधाईयां ,शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इस विशेष सम्मान की बाबत वार्ता करते हुए डॉ राकेश छोकर ने कहा है कि डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में ख्यातिलब्ध संस्था द्वारा सम्मान मिलना बड़े गौरव के पल है। मै संस्था और डॉ अग्रवाल जी का आत्मीय आभार व्यक्त करता हूं।इस सम्मान से मेरे हौसलों को निश्चित ही बड़ी उड़ान मिलेगी। मेरी कर्मशीलता को पंख लगेंगे। इस विशेष सम्मान की जानकारी पाकर डॉ राकेश छोकर के प्रशंसकों में अपार हर्ष है और उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।