मानव सेवा से ही प्रसन्न होते हैं ईश्वर : साईं लालदास
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_56.html?m=0
जरीपटका स्थित झूलेलाल मंदिर में 'चालीहा महोत्सव' प्रारंभ
नागपुर। सिन्धी समाज के इष्टदेव वरुणावतार झूलेलाल के जरीपटका स्थित मंदिर में 'चालीहा महोत्सव' साईं लालदास के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ. अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मानव सेवा से ही ईश्वर प्रसन्न होते हैं. असंख्य भक्तों की उपस्थिति में यहां निर्मित भव्य कृत्रिम जलाशय में जल-ज्योति का श्रद्धा से पूजन किया गया. उल्लेखनीय है कि यह मंदिर चकरभाटा (छत्तीसगढ़) के सिन्धु अक्षरधाम आश्रम की स्थानीय शाखा है.
अध्यक्ष महेश आनंदानी ने बताया कि 2023 में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इसे बाबा गुरुमुखदास धाम के नाम से स्थापित किया गया था. संचालन प्रमुख भूषण परियानी के अनुसार यहां हिन्दुत्व के प्रचारार्थ वर्ष भर धूनी साहिब, भजन-कीर्तन तथा महोत्सव के दौरान विशेष धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. श्रद्धालु यहां निर्मित भव्य जलाशय में जल का पूजन व ज्योति प्रज्वलित कर महाप्रसाद का लाभ लेते हैं.