उन्नति विद्यार्थी गृह को भेंट किये पंखे
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_82.html
नवोदय बिजनेस असोसिएशन का उपक्रम
नागपुर। अनाथ आश्रमो को सहयोग करने की इस कड़ी में रविवार को अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा के नेतृत्व में हिंगना रोड स्थित मैत्री परिवार द्वारा संचालित उन्नति विधायर्थी ग्रह के बच्चों को गर्मी से हो रही तकलीफ को देखते हुए वँहा के पालको द्वारा बताने पर उन्हें दीवार में लगने वाले उच्च कंपनी के पंखे भेँट किये ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिले।
इस विद्यार्थी ग्रह में बच्चो के पालक बंडू भगत बच्चो की पढ़ाई लिखाई व अन्य सभी जरूरत का बहुत ध्यान रखते है। नवोदय बिजनेस असोसिएशन की तरफ से अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करेगा, ऐसा मनोगत मनोहरलाल आहुजा ने व्यक्त किया। विशेष रूप से डॉ. आनंद शर्मा की मौजूदगी रही। लक्ष्मण मेंढारे, संजय खरे, सुभाष सुराना, हेमन्त साहू, अशोक बम्ब, रमेश मुंदड़ा, जवाहर चुग, राजाराम डोनारकर, रमेश साहु, तुलसीदास सचदेवा, गोपाल मुल्तानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, भवानीशंकर गेमनानी, अनिल शर्मा, मुरली रामरखयानी की उपस्थिति रही।