राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नागपुर एवं ह्यूमन राइट सेल द्वारा किया वृक्षारोपण
https://www.zeromilepress.com/2025/07/blog-post_86.html?m=0
नागपुर। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक एवं चेयरपर्सन अंबिका व ह्यूमन राइट्स सेल आरएमजेएम की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि धींग के वृक्षारोपण अभियान के तहत 18 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच एवं ह्यूमन राइट्स सेल नागपुर महाराष्ट्र के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण एवं सावन महोत्सव मनाया गया। जिसमें मेहर कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर ग्राउंड पर कनेर, चंपा, पारिजात व गुड़हल तथा नाग चंपा के पौधे लगाए गए और गीत नृत्य व भजन का भी आयोजन हुआ तथा साथ में हनुमान चालीसा सभी ने मिलकर किया। सभी ने बहुत आनंद लिया।
सावन के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा पांडे, रेखा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ममता शर्मा व एवं ह्यूमन राइट सेल की प्रदेश अध्यक्ष एड. श्रद्धा शुक्ला, प्रदेश सचिव गिन्नी सिन्हा, सुजाता दुबे, कोपल एवं प्रितीका शर्मा आदि उपस्थित थी। मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रम लिए जाने की प्रशंसा की व पौधों को बाद में संरक्षण देने के लिए कहा।