Loading...

17 अगस्त को टेलिकॉम नगर में भव्य शास्त्रीय संगीत समारोह


नागपुर। हर वर्ष की तरह यह वर्ष भी जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अमृत प्रतिष्ठान नागपूर गुरुवर्य को समर्पित शास्त्रीय संगीत समारोह रविवार दिनांक 17 अगस्त को शाम ६ बजे "चिन्मय' ४१,बी सेंट्रल एक्साईज कॉलनी टेलिकॉम नगर नागपुर यहा पर डॉक्टर उपेंद्र कोठेकर साहित्यिक एवं संघटन मंत्री भाजपा, नागपूर इनकी प्रमुख उपस्थिती मे आयोजित है। इस अवसर पर शास्त्रीय गायक हिंडोल पेंडसे इनकी आवाज मे ध्वनिमुद्रित की गई। संगीताचार्य के. अमृतराव निस्ताने इनकी राग तोडी और मालकौन्स यह रागो मे रची हुई बंदिश की व्हिडिओ विमोचन समारोह होगा।

संगीत कलाकारो का इस अवसर पर सत्कार समारोह और संगीत सभा का आयोजन किया गया है, यह संगीत समारोह मे तबलावादक डॉ. देवेंद्र यादव इनका तबलावादन और उनके बाद प्रतिभावान युवा शास्त्रीय गायक रुद्रप्रताप दुबे (पं. संजीव अभ्यंकर पुणे इनके शिष्य) इनकी प्रस्तुती है हार्मोनियम और तबले पर संगत प्रतिभावान युवा कलाकार श्री संदीप गुरमुले और श्री विपुल ढोले यह करेंगे कार्यक्रम की सूत्रसंचालन सोनाली अडावदकर यह करेंगे। इस संगीत सभा मे रसिक श्रोतागण सादर आमंत्रित है। दिवाकर (मोहन) निस्ताने अध्यक्ष, मोरेश्वर निस्ताने सचिव तर्फे अमृत प्रतिष्ठान नागपुर द्वारा यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई है।
समाचार 6421156559371266193
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list