विजयिनी सखी मंच ने लिया जागृतेश्वर शिव मंदिर के सफ़ाई कि जिम्मेदारी
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_364.html?m=0
नागपुर। विजयिनी सखी मंच की सखियों ने जागृतेश्वर शिव मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ महीने में मंदिर सफ़ाई के अभियान का शुभारंभ किया तथा विजयिनी सखी मंच की सखियों ने जागृतेश्वर शिव मंदिर के सफ़ाई एवं स्वच्छता का संकल्प लिया।
अच्छी तरह से पूरे मंदिर को साफ़ किया गया। जिसमें भाजपा नागपुर महानगर के उपाध्यक्ष भाई नरेश बर्डे भी सम्मिलित हुए तथा बहनो को नेक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया विजयिनी सखी मंच से पूनम हिंदुस्तानी, रिता बोंद्रे, रिता राऊत, अंजली कोलवाडर, सुनीता सिंह, मनीषा चौधरी, सोनिया करे ने विशेष रूप से स्वच्छता में सहयोग प्रदान किया।