Loading...

फोटोग्राफर बनाम कैमरामैन – फुटबॉल के मैदान पर दोस्ती का जश्न


नागपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रेस फोटोग्राफर एंड कैमरामैन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से कुछ हटकर आयोजन किया गया। फोटोग्राफर और न्यूज कैमरामैन आमतौर पर साथ- साथ काम करते हैं, लेकिन इस बार दोनों आमने- सामने उतरे.. फुटबॉल के मैदान पर! छत्रपति शिवाजी महाराज पुलिस ग्राउंड पर हुआ यह मैत्रीपूर्ण मैच खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए रोमांचक ठर गया।

मुख्य अतिथि के रूप में इमामवाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हृदयनारायण यादव व आशा हॉस्पिटल के संचालक जयहरी सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। चारों टीमों के जोशपूर्ण खेल ने पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बनाया।

मैच के बाद छोटा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी समीक्षा प्रदीप सिंह का विशेष सम्मान किया गया। साथ ही दिल्ली से मृत्युंजय सिंह, होटल गोल्डन कॉइन के संचालक बाबा केलवड़े, भूपेश रामटेके और प्रदीप सिंह जैसे मान्यवर उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका रेमंड फ्रांसिस और योगेश येसुर ने निभाई। आयोजन में मॉरिस फ्रांसिस, फेविन पीटर, महेश टिकले, रवि साने और अनिरुद्ध कापटकर का विशेष सहयोग रहा।

अंत में संगठन के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने संचालन और आभार प्रदर्शन किया। इस अनोखे मैच का मकसद था – फोटोग्राफर और कैमरामैन के बीच दोस्ती और आपसी भाईचारा और मजबूत करना, और कामकाज की भागदौड़ से हटकर कुछ पल आनंद से बिताना।
समाचार 4702185489215560775
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list