सप्तरंग महिला चेतना मंच में सोलह ऋंगार प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_48.html?m=0
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान के अंतर्गत सप्तरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रम की ॠंखला में सोलह ऋंगार प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की आराधना दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना सरिता खंडेलवाल और हेमलता मिश्रा मानवीय की मधुर आवाज द्वारा हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका वर्मा अध्यक्षया इनर व्हील इस्ट नागपुर।
ऋंगार प्रतियोगिता की निर्णायिका थी श्रीमती दिव्या नायडू माधुरी राउलकर, इंदिरा किसलय। सप्तरंग संयोजिका डॉ स्वर्णिमा सिन्हा ने मंच संचालन रोचक और आकर्षक अन्दाज से किया। अंतरंग संयोजिका श्रीमती शगुफ्ता काज़ी मंचासिन रहीं। वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती डॉ कृष्ण श्रीवास्तव, मधु सिंघी, निर्मला पांडेय, हेमलता मिश्रा मानवीय, रूबी दास द्वारा स्वरचित काव्य पाठ सब के ध्यान केन्द्रित कर लिए। इसके बाद सोलह ऋंगार प्रतियोगीता हुई प्रतियोगीं थी सर्व श्रीमती संतोष (प्रथम स्थान) पूनम मिश्रा पूर्णिमा, आशा चौधरी, जिगिशा शाह, रिन्कू घोष, किरण हटवार, ममता सिंग, अनीता गायकवाड, अर्चना चौरसिया, रजनी कौशिक (द्वितीय स्थान), विशाखा खण्डेलवाल (तृतीय स्थान), रश्मि मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा।
अब बारी आई रंगारंग कार्यक्रम की जिसमें देशभक्ति और कजरी गीत एंव नृत्य दोनों थे। गीत गाए सर्व श्रीमती माया शर्मा, अमित शाह, सुषमा भांगे, उमा हरगान, चंद्रकला भारतीय, शिवानी सिंह, पुनम पड़िया, नंदिनी सुदामल, प्रतिभा झरिया और नृत्य किए सर्व श्रीमती भारती रावल और ग्रुप, सरिता खंडेलवाल, मेघा अग्रवाल, संगीता घई, अनीता पुरोहित, मंजू अग्रवाल। सदन में उपस्थित रहीं सर्व श्रीमती आरती पाटिल, चंदा, ऋतु आसई,नंदा बजीर, सुविधि जायसवाल, अनीता गुप्ता, शारदा परांजपे, आराधना शर्मा, छाया जायसवाल, मेघा अग्रवाल, साक्षी, नम्रता दूबे, रिविन्दा मेढे, अनू अग्रवाल। सूजाता दुबे ने आभार व्यक्त किया।