हय- हय क्षत्रिय कलचुरी महिला समिति ने हरियाली तीज सावन उत्सव मनाया
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_5.html?m=0
नागपुर। हय - हय क्षत्रिय कलचुरी सभा महिला समिति द्वारा हाल ही में हरियाली तीज सावन उत्सव और पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें सभी ने मां के नाम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का आकर्षक राधा कृष्ण की झांकी रही जिसमें आनंदी पसीने राधा और आहना खुबेले कृष्ण के पोशाक में अवतरित हुए। कार्यक्रम में चित्रलेखा महोबे और सुचित्रा नसीने मुख्य रूप से उपस्थित थी.
इस हरियाली उत्सव में हरियाली क्वीन एवं 1 मिनट गेम जैसे प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें रीता खुबेले ,रानू घोटे ,शोभा पसीने, नताशा उजवाने ,पूनम राजा भोज, ज्योति मोहवशी , मेधा उजवने, रचना नशीने आदि ने पुरस्कार जीते. सफलतार्थ अध्यक्ष सुचित्रा नशिने सचिव मुक्ता काटकवार, राखी पसीने, रजनी पसीने, विभा तरहटे, पल्लवी खुवेले ,रश्मि नसीने अलका मोहबंसी , चितत्रा महोबे, पल्लवी सत्यम, मीनाक्षी पसीने ,केतकी महोबे, पूनम उजवने आदि महिलाओं ने परिश्रम किया।