स्वच्छता और जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बच्चो को जरूरत : वीणा मोहाळीकर
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_505.html?m=0
उभरते सितारे मे 'सामाजिक दायित्व'
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'सामाजिक दायित्व' पर आधारित मनोरंजन और संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप मे सुपरिचित समाजसेवी वीणा मोहाळीकर अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी और सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने स्मृति चिन्ह देकर किया।
अपने संबोधन में वीणा मोहाळीकर ने बच्चों को सामाजिक दायित्व घर से शुरू होकर बाहर की दुनिया में जीने की कला को बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों को समझाया। उन्होंने समय की प्रतिबद्धता, स्वच्छता और जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर वारलूजी गुडधे पाटिल प्राथमिक स्कूल की मुख्याध्यापिका रेणुका गुडधे प्रमुखता से उपस्थित थी।
तत्पश्चात, जिनीषा भोजवानी, भव्या अरोरा, गार्गी गायकवाड, स्वरा मेंढे, त्रिशिका वाघमारे और देवांशी पटनायक ने बहुत ही सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। स्वर्णा बडजेना, नियांश हनवते, आरव मछले स्वराज ढोके, अधीरा साहू, मिताश शिंदे, अयांशी कास्वटे, अथर्व मिश्रा, दनवी यादव, दिर्शना फरवाहे आरोही सातपुते और हिरण्या चरडे के बहारदार नृत्य ने सबका दिल जीत लिया।
बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ मीनाक्षी केसरवानी, वासुदेव मोहाडीकर, डीपी भावे, शीला नेगे, देवस्मिता पटनायक, सुमित्रा बडजेना, सरिता लाकुड़कर, संध्या नंदपुरकर, नीरजा शंभरकर आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम मे प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। एवं, उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।