रायसोनी पब्लिक स्कूल इंटरैक्ट क्लब का पदग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_52.html?m=0
नागपुर। रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायझन एवं जी. एच. रायसोनी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, नेतृत्व कौशल और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंटरैक्ट क्लब के नवीन पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को स्कूल प्रांगण में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शुमेल नजम को अध्यक्ष, नयन गिरी को पास्ट प्रेसिडेंट, राशू बिसेन को सचिव, प्रणाली नागोसे को कोषाध्यक्ष, सिद्धी त्रिवेदी को प्रेसिडेंट इलेक्ट तथा सम्यक बोदडे को वाइस प्रेसिडेंट के रूप में मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख पदों पर सौम्या शुक्ला, इशिका तुमडाम, अर्पिता फोपरे, कार्तिकेय मायलवारप्पु, नैतिक सिंग और स्वरा जारोंडे की नियुक्ति की गई।
इस विशेष आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायझन के अध्यक्ष डॉ. सुधीर मंगरूलकर, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. राजेश बल्लाल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुधीर थोटे, सुखदेवसिंह नोटे, रोटेरियन श्रीमती मृणाल मोकादम एवं रोटेरिऍन श्रीमती ममता गौरखेडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
समारोह के दौरान अध्यक्ष डॉ. सुधीर मंगरूलकर ने नवनियुक्त छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। रोटेरियन डॉ. राजेश बल्लाल ने इंटरैक्ट क्लब की भूमिका और कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, सुखदेवसिंह नोटे ने विद्यार्थियों से ‘वन एवं पर्यावरण’ विषय पर संवाद किया।
शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी भाटिया ने रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं जी. एच. रायसोनी पब्लिक स्कूल की ओर से रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायझन के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।