भारत माता अभिनंदन संगठन की पहल पर स्वतंत्रता दिवस पर माताओ का किया सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_59.html?m=0
नागपुर/सिलीगुड़ी। भारत माता अभिनंदन संगठन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संजय वर्मा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कल्पना सिंह की उपस्थिति में सभी सदस्य गण एवं माताओ और बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर शहीदों को याद किया गया एवं उनकी कुर्बानी ने अपने देश के लिए अमर इतिहास रचा और उन्हीं के पथ अनुगामी होते हुए बच्चे फैंसी ड्रेस, काव्य पाठ का हिस्सा बने। कहीं भगत सिंह तो कहीं देश भक्ति के गीतों की काव्य धारा ने सभी का मन मोह लिया। ज्ञात हो कि 11 सितंबर भारत माता अभिनंदन दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है, 11 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में सभी बच्चे अपनी माता का अभिनंदन करेंगे सम्मान करेंगे रोली चावल का तिलक करते हुए तिरंगा का पटका पहनाएंगे और मां का आशीर्वाद लेंगे।
श्रीमती गर्ग ने कहा कि यह भारतवर्ष की संस्कृति ही है कि जो हमें पूर्वजों का सम्मान करना सिखाती है माता-पिता के आशीर्वाद में परमात्मा के दर्शन होते हैं। 11 सितंबर यही विशिष्ट दिन है जब स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में भारत की संस्कृति और सभ्यता का परचम लहराया। संगठन द्वारा अपने संस्कृति और सभ्यता का परिचय देते हुए बच्चों के द्वारा माता का सम्मान करवाया और जब बच्चे मां का सम्मान कर रहे थे तो वातावरण बहुत ही भाव विभोर हो भारत माता की जय के उद्घोष के साथ गूंज रहा था।
इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मां को रोली चावल का तिलक लगाया तिरंगा पटका पहनाया और उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सभी का मुंह मीठा करवाया गया एवं बच्चों ने अति उत्साह से इस आयोजन का हिस्सा बनकर बहुत ही गौरव का एहसास किया। 11 सितंबर को राष्ट्रीय रूप में घोषित करवाने के लिए संगठन जन जन में प्रचार कर रहा है एवं सभी स्कूलों अध्यापकों एवं सभी माता-पिता एवं बच्चों से आग्रह है कि वह संगठन से जुड़े और इसका जन-जन में व्यापक प्रचार प्रसार करें संगठन के संस्थापक पी डी मित्तल जी द्वारा इसका आवाहन 2018 से किया गया जो कि अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूप ले चुका है और जन जन अति उत्साह के साथ जुड़ रहा है और स्वयं को देशभक्ति से जोड़ते हुए धन्य मान रहा है।
संगठन द्वारा समय-समय पर देशभक्ति से संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम एवं देश सेवा , गौ सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। श्रीमती गर्ग द्वारा उपस्थित सभी माता बहनों और बच्चों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित य किया जिन्होंने अपनी गरिमामई उपस्थित से आयोजन को सफल बनाया एवं प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी धन्यवाद किया जो जन-जन तक सभी को जोड़ने का सभी तक संगठन की बात पहुंचाने का अपना दायित्व पूरा करते हैं।