आईएसएसएस जलगांव महिला टीम ने हर्षोल्लास से मनाया तिजड़ी उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_74.html?m=0
विभिन्न प्रतियोगिता रख पुरस्कार बांटे
नागपुर/जलगांव/ पूरे विश्व की एकमात्र सिंधी संघठन (रजिस्ट्रर्ड) इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की जलगांव महिला टीम ने तिजड़ी उत्सव बहिनों के साथ हर्षोल्लास से मनाया अध्यक्ष शोभा पारवानी ने बताया कि 12 अगस्त मंगलवार को सिंधी बहनो ने मिल कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तीज् का प्रोग्राम मनाया जिसमें अध्यक्ष शोभा पारवानी, हर्षा केसवानी, भाविका खानचंदानी और रितु रायसिघानी ने पूरा सहयोग किया।
तिजड़ी उत्सव में श्रीमती तीज क्वीन, बेस्ट मेहंदी बेस्ट थाली के साथ साथ डांस, गेम्स, सावन झूला, लकी ड्रॉ, सरप्राइज़ गिफ्ट, रिटर्न गिफ्ट रखी गई थी। विजेताओं में थाली में मान्या गुमनानी, स्वाति सोनी, तिजड़ी क्वीन 45 से कम वनिता सोनी, 45 से ज्यादा डिनकी वासवानी, मेहंदी किरन दारा, आरती कवाना विजयी रही उन्हें गिफ्ट दिए गए। तिजड़ी उत्सव का यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा। सिंधी समाज की बहनों ने भारी संख्या में इसमें सम्मिलित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। अध्यक्ष शोभा पारवानी ने आई एस एस एस के संस्थापक प्रताप मोटवानी और सभी बहनों का आभार माना।