Loading...

वैदिक हवन के साथ छात्राओं का स्वागत


नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं के हाथों वैदिक मंत्र द्वारा हवन किया गया। सभी छात्राओं का बहुत ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया । यह कार्यक्रम दयानंद महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रितु तिवारी के अध्यक्षता में लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रार्थना के साथ की गई। 

प्रस्ताविक प्रोफेसर रितु तिवारी ने किया। छात्राओं को अपने और कॉलेज के बारे में मार्गदर्शन किया, इसके पश्चात कॉलेज की सभी प्राध्यापिकाएं एक-एक करके अपने-अपने विषय के बारे में और खुद के बारे में परिचय दिया गया। कार्यक्रम में इंग्लिश विभाग से प्रोफेसर डॉक्टर सुजाता चक्रवर्ती वाणिज्य विभाग से डॉ.इंदु ममतानी, प्रोफेसर डॉ. मुग्धा देशपांडे गृह अर्थशास्त्र विभाग से प्रोफेसर डॉ .सुजाता साखरे ,संगीत विभाग से डॉ. मनाली मसीह, प्राध्यापिका अनीता शर्मा, डॉ वर्षा आगरकर, राजनीति शास्त्र विभाग से डॉक्टर बबीता थूल, हिंदी विभाग से डॉक्टर योगेश्वरी डबली और शारीरिक शिक्षा विभाग से  डॉ मीना नरड उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू छात्राओं का भारी संख्या मे योगदान रहा।
समाचार 7568516878250809456
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list