Loading...

संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु डॉ. प्रशांत गायकवाड का भव्य सम्मान


नागपुर। यूनिवर्सल टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं नेशनल विदर्भ आर्टिस्ट स्पेशल कॉन्फ्रेंस, सिंधुदुर्ग कोकण महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में मोर भवन, सीताबर्डी, नागपुर में विविध क्षेत्रों में अपने कार्य व प्रतिभा से विशेष पहचान बनाने वाले मान्यवरों का भव्य सत्कार समारोह संपन्न हुआ।

इस समारोह में  संगीत के क्षेत्र में  गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर (324 घंटे लगातार तबला बजाने का विश्व रिकॉर्ड  करनेवाले), राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित, वर्ल्ड बुक रिकार्ड होल्डर ( 47 देशो के प्रतिनिधियों को भारतीय कला,  संस्कृति सिखाने के लिए)बेटी बचाओ बेटी पढाओ के ब्रांड एम्बेसेडर,24,000 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देनेवाले (अनाथ, गरीब, दिव्यांग लोगों को),भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा फेलोशिप प्राप्त, ज्योतिष और संगीत के जरिए अपने शोध द्वारा ख्याति पाने वाले देश विदेशों से सम्मान प्राप्त, भवन्स, बी. पी. विद्या मंदिर सिव्हिल लाईन के संगीत शिक्षक (तबला) आचार्य डॉ प्रशांत गायकवाड द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। 

पद्मश्री डॉ. रविंद्र कोल्हे (प्रसिद्ध समाजसेवी, मेळघाट, अमरावती), डॉ. बी. एन. खरत (समृद्ध पब्लिकेशन, सिंधुदुर्ग कोकण), डॉ. नामदेव किरसाण (सांसद, गढ़चिरोली), मोनिक दंतास (प्रसिद्ध समाजसेवी, नवी मुंबई), जगदीश भंडे (नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट, ए.बी. करशन एज्युकेशन स्ट्रगल कमिटी),श्री मोरेश्वर निस्ताने म्युझिक डायरेक्टर, (नागपुर) एवं अनंतराव बारसाके की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। यह अवसर सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायी व गौरवपूर्ण रहा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बी. एन. खरत (समृद्ध पब्लिकेशन, सिंधुदुर्ग कोकण) द्वारा किया गया।
समाचार 3129440471830251201
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list