कर्मण्नेय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में हुआ लोक अदालत सीजन 3
https://www.zeromilepress.com/2025/09/3_25.html?m=0
नागपुर। कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सलेंस, बुटीबोरी, नागपुर ने सर्वांगीण शिक्षा के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 19 सितम्बर 2025 को विशेष कार्यक्रम “लोक अदालत – सीज़न 3” का आयोजन किया। यह आयोजन दो दिवसीय आंतर-गृह चर्चासत्र के उपरांत सम्पन्न हुआ। संस्थान की संचालिका सौ. प्रीति कानेटकर के दूरदर्शी उपक्रम का यह तीसरा चरण है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में कानूनी अधिकार-जागरूकता, न्याय प्रणाली का महत्व और वैकल्पिक विवाद निवारण तंत्र के प्रति समझ विकसित करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता श्री शांतनु घाटे तथा विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्री सत्येन्दु दत्ता उपस्थित रहे। साथ ही संस्था की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा घाटे तथा प्राचार्या डॉ. उन्नति दातार की प्रमुख उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रेरणादायी और गरिमापूर्ण स्वरूप प्रदान किया। इस आयोजन में विद्यार्थियों व शिक्षकों का उत्साहपूर्ण सहभाग देखने को मिला।
लोक अदालत सत्र की शुरुआत, लोक अदालत की संकल्पना, कार्यप्रणाली एवं सामाजिक लाभों पर आधारित विवेचन से हुई। इस सत्र में विद्यार्थियों ने निम्नलिखित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया –
“क्या विद्यालयी छात्र अपने अधिकारों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं या जिम्मेदारियों के निर्वहन पर?”“विद्यालय जीवन में उत्पीड़न, भेदभाव और मानसिक स्वास्थ्य”
“साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया का दुरुपयोग” मान्यवरों ने वास्तविक जीवन के प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक एवं कर्तव्यपरायण नागरिक बनने का आह्वान किया। साथ ही, विद्यार्थियों द्वारा आयोजित पॉडकास्ट सत्र में अतिथियों से न्याय, कानून और साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे गए, जिसने कार्यक्रम को समसामयिक एवं विशिष्ट आयाम प्रदान किया।
प्राचार्या डॉ. उन्नति दातार ने कहा कि, कर्मण्येय स्कूल की “लोक अदालत” श्रृंखला विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक ढांचे के अंतर्गत वास्तविक समस्याओं पर चर्चा एवं समाधान खोजने का अवसर देती है, जिससे उनमें न्याय, समानता और जिम्मेदारी के मूल्य विकसित होते हैं। संस्कृति विभाग में ब्लू हाउस विजेता रहा। विजेता विद्यार्थी – अभिसारिका, सिमरन, प्रीति, उन्नति, दिव्यांश, तनिष्क एवं नारायणी।
इस कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिकाएँ पूजा, दीपाली और स्मिता ने समन्वयक की भूमिका निभाई। वहीं, योगेश तपासे व नमिता द्विवेदी के मार्गदर्शन में तैयार पॉडकास्ट ने आयोजन में आधुनिकता की विशेष छाप छोड़ी। ‘लोक अदालत – सीज़न 3’ जैसे उपक्रम से न केवल विद्यार्थियों में विधि और न्याय की समझ बढ़ी, बल्कि उनमें संवाद कौशल, आलोचनात्मक चिंतन व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी प्रगाढ़ हुई।