Loading...

नागपुर जिलास्तरीय अंतर कनिष्ठ महाविद्यालयीन काव्य - पठन प्रतियोगिता का सफल आयोजन


नागपुर। कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ, महाराष्ट्र राज्य (नागपुर विभाग) द्वारा ‘उड़ान’ हिंदी दिवस समारोह - २०२५ के अंतर्गत नागपुर जिला स्तरीय काव्य - पठन प्रतियोगिता का उत्कर्ष सभागृह विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन झांसी रानी चौक, नागपुर में किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मिथिलेश अवस्थी जी अध्यक्ष,हिंदी विभाग ( से. नि.) डॉ. एम. डब्ल्यू. पी. डब्ल्यू. एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, नागपुर ने की। प्रमुख अतिथि के पद को शिक्षण विभाग, जिला परिषद नागपुर के उप शिक्षणाधिकारी (माध्य) माननीय जयेश वाकोडकर जी ने सुशोभित किया। मंच पर विशेष अतिथि के रूप हिंदी अध्यापक संघ की मार्गदर्शिका प्रा. स्नेहा वासवानी, विदर्भ साहित्य सम्मेलन की नवरंग संयोजिका मा. सुजाता दुबे , सुनील तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। नागपुर विभागीय अध्यक्ष प्रा. जावेद शेख ने अपने प्रस्ताविक में हिंदी संघ द्वारा किए गए कार्यों के साथ ही विविध प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। 


प्रतियोगिता में नागपुर जिला के विविध कनिष्ठ महाविद्यालय के २२ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग लेकर उत्कृष्ठ प्रस्तुति दी।  
साहित्यकारों की रचनाओं का पठन एवं स्वरचित काव्य इन दो श्रेणी में प्रतियोगिता विभाजित की गई थी। साहित्यकारों की रचनाओं का पठन श्रेणी में प्रथम स्थान श्री मोहनलाल रुघवानी सिंधी हिंदी कनिष्ठ महाविद्यालय, पांचपावली के निर्मित मेश्राम* ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बालाजी ज्यु. कॉलेज, बूटीबोरी की कु. रिया कटरे रही। तृतीय स्थान सरस्वती विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, शंकर नगर की अश्लेषा साहू ने प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार दयानंद आर्य कन्या विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय , जरीपटका की नागदेवते रूपसरी शैलेंद्र श्रीमती सी. बी. आदर्श विद्या मंदिर, गांधीबाग, की अंचल आशिष जैन सारस्वत पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, सावनेर की योगी तेजराम मुसले इन छात्राओं को दिया गया।


स्वरचित काव्य पाठ श्रेणी में प्रथम स्थान श्रीमती बिंझाणी महिला महाविद्यालय, महाल की ख्वाहिश नागवानी ने प्राप्त किया। 
द्वितीय स्थान पर सरस्वती विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, शंकर नगर की मिताली दुबे रही। तृतीय स्थान एल.ए.डी. महाविद्यालय, शंकर नगर की कशिश कमलकिशोर यादव ने प्राप्त किया वहीं सांत्वना पुरस्कार डॉ. आंबेडकर कॉलेज दीक्षाभूमी की समिक्षा इंगुलकर, एल.ए.डी. महाविद्यालय, शंकर नगर की सलोनी राजकरण बगडीया इन छात्राओं को दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व सृजन बिंब प्रकाशन, नागपुर की निदेशक मा. रीमा दीवान चड्ढा तथा दैनिक भास्कर के वरिष्ठ उप संपादक टीकाराम साहू ने निभाया। 


प्रमुख अतिथि, उपशिक्षणाधिकारी (माध्य) जयेश वाकोडकर ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भाषा के भाव और रस को महत्व देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाषा का शुद्ध रूप में प्रयोग करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। भाषा की सुंदरता और उसके अर्थ को समझते हुए उसका प्रयोग कर अपनी वाणी में प्रभाव और स्पष्टता लाने का सुझाव भी दिया। उनके इस मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को भाषा के महत्व और उसके सही प्रयोग के बारे में समझने में मदद मिली।


कार्यक्रम के अध्यक्ष, डॉ. मिथिलेश अवस्थी ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें किसी भी भाषा से परहेज नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें सहजता से सभी भाषाओं को अपनाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदी हमारी महत्वपूर्ण भाषा है और हमें इसे कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को समझाया कि भाषा की विविधता का सम्मान करते हुए भी हमें अपनी मातृभाषा और हिंदी के महत्व को बनाए रखना चाहिए। उनके मार्गदर्शन से बच्चों को भाषाई विविधता 
और हिंदी के महत्व के बारे में समझने में मदद मिली।

निर्णायक रीमा दीवान चड्ढा ने छात्रों को ईमानदारी से लेखन एवं पूर्ण आत्मविश्वास से उसकी प्रस्तुति देने के लिये कहा और अपनी एक कविता भी सुनायी । निर्णायक टीकाराम जी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और परिणाम घोषित किये। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, भेंटवस्तु तथा नवरंग की ओर से पदक देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रा. सारिका घरोटे तथा अतिथि परिचय प्रा. रुखसाना अंसारी, प्रा. अनीता उपाध्याय तथा प्रा. सूरज तेलंग ने दिया। आभार प्रदर्शन प्रा.रिया पाहुजा ने किया। 
प्रतियोगिता के सफलतार्थ विभाग उपाध्यक्ष प्रा. ज्योति शर्मा,कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कनोजिया, कार्यकारिणी पदाधिकारी प्रा. सारिका घरोटे, प्रा. वैशाली चारथल डॉ. अनीस बेग, चंद्रपुर जिलाध्यक्ष प्रा. सुनीता जमदाड़े, गोंदिया जिलाध्यक्ष प्रा. दर्शना बोरकर, वर्धा जिलाध्यक्ष प्रा. श्वेता हल्दे, नागपुर जिलाध्यक्ष प्रा. रिया पाहुजा एवम् विभाग व जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किया।
समाचार 1317034369979337751
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list