शक्ति की भक्ति की जगी अलख
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_546.html?m=0
मां के दरबार में हुई भजन संध्या
नागपुर। मां जगदंबा की आराधना के पर्व नवरात्र उत्सव की तृतीया तिथि पर मां के दरबार में शक्ति की भक्ति की अलख जगी. मौका था श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित ‘शक्ति की भक्ति’ भजन संध्या का. लकड़गंज स्थित राजस्थानी ब्रह्म समाज भवन में हुई भजन संध्या में स्मॉल फैक्टरी एरिया, लकड़गंज स्थित राजस्थानी ब्रह्म समाज भवन में हुई इस भजन संध्या में समस्त राजस्थानी विप्र समाज के बुजुर्गों, माताओं, बहनों, भाइयों और बच्चों ने बड़ चढ़कर का हिस्सा लिया. इस दाैरान लोकप्रिय जस गायक बंटी धुरिया और उनकी टीम ने माता के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी. इससे माहाैल भक्तिमय हाे गया.
इस दाैरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा शहराध्यक्ष दयाशंकर तिवारी, आईपीएस ऑफिसर डीसीपी महक स्वामी, धरमपेठ महिला मल्टीस्टेट साेसायटी की अध्यक्ष नीलिमा बावणे, रोकड़े ज्वेलर्स के प्रबंध संचालक राजेश रोकड़े, बजाज स्टील के सीईओ एवं डायरेक्टर डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, भाजपा शहर उपाध्यक्ष चेतना टांक, सीए प्रियंका शर्मा, विप्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय पालीवाल, ब्राह्मण सेना के अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी, मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ अध्यक्ष महेश बंग, शहर अध्यक्ष कन्हैया मंत्री, विनोद चतुर्वेदी, हेमंत शर्मा आदि उपस्थित रहे. मंच की महिला सहयोगियों ने अतिथियों का स्वागत किया. आयोजन की सफलतार्थ श्री परशुराम सांस्कृतिक मंच की समस्त महिलाओं ने अथक परिश्रम किया.