संजीवन प्रकृति चिकित्सा केंद्र में ऑस्टियोपैथी शिविर संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_70.html?m=0
400 मरीजों ने लिया लाभ
नागपुर। संजीवन सोशियो मेडिकल फाउंडेशन की ओर से संचालित आमगांव देवली स्थित संजीवन प्रकृति चिकित्सा केंद्र में जोधपुर के प्रख्यात डॉक्टरों की उपस्थिति में ऑस्टियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर का महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के लगभग 400 मरीजों ने लाभ उठाया।
तीन दिन तक चले इस आवासीय शिविर में जोधपुर के सावरलाल ऑस्टियोपैथी सेंटर के डॉ. गिरीराज पाराशर व डॉ. मोहित पाराशर तथा डॉक्टर नितिन जोशी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने जोड़ों, मांसपेशियों और रीढ़ की हड्डी के दर्द का निदान व उपचार किया।
आमगांव देवली स्थित संजीवन प्रकृति चिकित्सा केंद्र अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त है और यहाँ निवास व्यवस्था भी उपलब्ध है। यहाँ विभिन्न प्रकार के रोगों का प्रकृति चिकित्सा, पंचकर्म व फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपचार किया जाता है।
शिविर में संजीवन प्रकृति चिकित्सा केंद्र की विशेषज्ञ टीम ने मरीजों को पंचकर्म व फिजियोथेरेपी का लाभ प्रदान किया। संजीवन प्रकृति चिकित्सा केंद्र के निदेशक डॉ. संजय उगेमुगे, डॉ. सरिता उगेमुगे, नाना ढगे, चंद्रकांत तिळगुळे इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शिविर का लाभ उठाने वाले मरीजों ने चिकित्सा के बारे में संतुष्टि व्यक्त करते हुए डॉ. उगेमुगे द्वारा यह अवसर उपलब्ध कराने के लिए उनका और संजीवन प्रकृति चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।