कर्मण्नेय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विश्व हृदय दिवस मनाया
नागपुर। कर्मण्नेय स्कूल ऑफ एक्सलेंस, बुटीबोरी ने विश्व हृदय दिवस (29 सितम्बर 2025) के अवसर पर प्लाटिना हार्ट हॉस्पिटल के सहयोग से एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर डॉ. सिद्धि सराफ एवं सीएओ श्री चेतन गुप्ता (प्लाटिना हार्ट हॉस्पिटल) तथा कर्मण्य स्कूल ऑफ एक्सलेंस की प्राचार्या डॉ. उन्नति दातार ने मिलकर विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में आत्मविश्वास और दक्षता बढ़ाना था। प्रतिभागियों को जीवन-रक्षक आवश्यक कौशल प्रदान किए गए।
इस वर्ष की थीम - Catch Them Young 2025' और 'Be a Heart Hero' के अनुरूप कार्यक्रम ने जीवन में प्रारम्भ से ही स्वस्थ आदतें विकसित करने पर बल दिया। विद्यार्थियों ने संतुलित आहार, अधिक चीनी, नमक एवं जंक फूड से परहेज़ तथा सजग जीवनशैली अपनाने जैसे विषयों पर रोचक सत्रों में भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीपीआर का व्यावहारिक प्रदर्शन रहा, जिसमें प्रतिभागियों को तकनीकों का अभ्यास करने और हृदयाघात जैसी आपात स्थितियों में प्रथम प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार होने का अवसर मिला।
इस पहल की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा घाटे एवं निदेशक श्रीमती.प्रीति कानेटकर ने सराहना की और विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की समग्र शिक्षा एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्मिता बाकडे द्वारा किया गया।