महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद नागपुर कार्यकारिणी का अविरोध चुनाव संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/09/blog-post_83.html?m=0
नागपुर। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद नागपूर शहर कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर राजेंद्र पटले, कार्यवाह प्रमोद बोढ़े, कोषाध्यक्ष सुनील शेळके, उपाध्यक्ष अनिल डहाके व सय्यद सलीम, सहकार्यवाह श्रीमती कल्पना पुरी व श्रीमती माहेश्वरी कोडापे निर्विरोध रूप से चुने गए।
उपरोक्त सातों पदों के लिए किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, जिससे 30 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे निर्विरोध चयन की घोषणा की गई। चुनाव अधिकारी श्री सुधीर वारकर (विभाग कार्यालय मंत्री) ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई। महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद की ओर से सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।