Loading...

कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में केएसई मैराथन 2025 का भव्य आयोजन


नागपुर/बुटीबोरी। कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नागपुर जिला एथलेटिक्स संघ के सहयोग से केएसई मैराथन, एक प्रतिष्ठित एथलेटिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रीमती प्रतिभा घाटे, अध्यक्ष, श्री साईकृपा किसान एजुकेशन सोसायटी तथा श्रीमती प्रीति एस. कानेटकर निदेशिका, कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

मैराथन का औपचारिक उद्घाटन श्री साईं कृपा किसान एजुकेशन के सचिव संकल्प घाटे सर,युवराज एन. घाटे सर तथा के एस ई की प्राचार्या डॉ. उन्नति दातार द्वारा किया गया और  इसके साथ ही खेल भावना और उत्कृष्टता से परिपूर्ण इस भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ।

इस प्रतियोगिता में ओपन, अंडर-18, अंडर-14 एवं अंडर-8 आयु वर्गों में बालक एवं बालिकाओं सहित 500 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अद्भुत सहनशक्ति, दृढ़ संकल्प एवं खेल भावना का परिचय दिया।

परिणाम ओपन वर्ग – बालक प्रथम: रोहित पटले (मावले क्रीड़ा क्लब) – 18:37.04, द्वितीय: निलेश तेम्बुर्णे (द एलीट क्लब) – 18:48.29, तृतीय: स्पर्श तेम्बुर्णे (द एलीट क्लब) – 18:49.71, ओपन वर्ग – बालिकाएँ
प्रथम: मीनाक्षी खारपाटे (एस.एस. अकादमी, अमरावती) – 22:46.58, द्वितीय: पूजा पंचबुद्धे (ब्लैक बर्ड क्लब) – 23:35.46, तृतीय: सोनम थोरात (बेटीशक्ति फाउंडेशन) – 24:54.52, अंडर-18 – बालक, प्रथम: प्रणय उपासे (खेल फाउंडेशन) – 11:29.16, 

द्वितीय: अक्षत गावली (मावले क्रीड़ा मंडल) – 11:50.96, तृतीय: भावेश कुंभालकर (ट्रैक स्टार क्लब) – 12:21.55, अंडर-18 – बालिकाएँ, प्रथम: अर्नवी महाले (एन.एम.के.एम क्लब) – 14:37.33, द्वितीय: हिमांशी राउत (विक्रम स्पोर्ट्स क्लब) – 17:17.60, तृतीय: श्री सिंह (सेंट क्लेरेट स्कूल) – 17:42.46, अंडर-14 – बालक, प्रथम: सुमित मेंढे – 07:07.03, द्वितीय: सोहम जाधव (एस.एस. अकादमी) – 07:12.27, तृतीय: प्रथम गायदाने (शौर्य अकादमी) – 07:13.42, अंडर-14 – बालिकाएँ, प्रथम: स्वरा मटकुरे (भगवती एथलेटिक्स क्लब) – 08:02.37, 

द्वितीय: कनक आचार्य (भगवती एथलेटिक्स क्लब) – 08:15.49 तृतीय: प्रत्युषा वाकडे (एच.टी.के.बी.एस क्लब) – 08:24.56, अंडर-8 – बालक, प्रथम: सिद्धार्थ गौतम (कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) – 01:04.38, द्वितीय: मल्हार भाबेकर (एच.टी.के.बी.एस क्लब) – 01:04.85, तृतीय: आरंभ गायदाने (शौर्य अकादमी) – 01:09.17, अंडर-8 – बालिकाएँ, प्रथम: देवांगी जैतगुडे (बेटीशक्ति फाउंडेशन) – 01:08.46, द्वितीय: भाव्या उपाध्याय (कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) – 01:10.07, तृतीय: वेदश्री दहाके (रॉयल गोंडवाना स्कूल) – 01:15.16, सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र, पदक एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मैराथन के माध्यम से विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, दृढ़ता एवं शारीरिक उत्कृष्टता के मूल्यों को सुदृढ़ किया गया।

विद्यालय परिवार इस सफल आयोजन के लिए श्री नितिन धाबेकर एवं संपूर्ण केएसई टीम के प्रति विशेष आभार व्यक्त करता है, जिनके समर्पित प्रयासों एवं सुव्यवस्थित योजना के कारण यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।
समाचार 4315435775483544653
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list