Loading...

वार्षिक महोत्सव में छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन


सिंधी हिंदी हाई स्कूल तथा जूनियर कॉलेज खामला में आयोजन
     

नागपुर। सिंधी हिंदी हाई स्कूल तथा जूनियर कॉलेज, खामला के प्रांगण में वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन खेल दिवस के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन से हुई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया गया तथा शाला में आयोजित की गई प्रदर्शनियों में एमसीवी साइंस कल तथा स्कूल के छात्रों ने रियूज रीसायकल सामग्रियों द्वारा मॉडल बनाए गए थे, जिसकी अतिथियों ने खूब प्रशंसा की। खेल आरंभ करने से पूर्व भूमि पूजन किया गया। 

खेल का उद्घाटन कर गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, जिसमें संदेश दिया गया की खेल हमारे विकास में अत्यंत आवश्यक है। इसके पश्चात मशाल जलाकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया गया। आए हुए अतिथियों का स्वागत नन्हा पौधा देकर किया गया। शाला में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वॉलीबॉल खिलाड़ी, वालीबॉल एसोसिएशन महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष सुनील, कार्यक्रम के अध्यक्ष सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आईपी केसवानी, समिति के चेयरमैन डॉक्टर विंकी रुघवानी, समिति के जनरल सेक्रेटरी नीरज बाखरू, अमित बाखरू तथा सिंधी हिंदी हाई स्कूल पांचपावली की प्रिंसिपल दखने मैडम भी शामिल थे। 

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। मुख्य अध्यापिका मोजरकर मैडम ने आए हुए अतिथियों का परिचय दिया तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। गणेश वंदना तथा मार्च पास कर विद्यार्थियों ने खेल का आरंभ किया। विद्यार्थियों ने कई सारी ड्रिल प्रस्तुत की तथा पांचवी से दसवीं के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न पी टी प्रस्तुत की। इसके पश्चात फाइनल राउंड के खेल प्रस्तुत किए गए जिसमें स्लो साइकलिंग, रेसिंग, कबड्डी, क्रिकेट इत्यादि शामिल थे। जीतने वाले विद्यार्थियों को  अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिए गए तथा विद्यार्थियों को हौसला देते हुए उनके मेहनत और धैर्य की प्रशंसा की। 

इसके पश्चात नीरज सर ने अपने भाषण में विद्यार्थियों के खेल की खूब प्रशंसा की। आए हुए मुख्य अतिथि हंडे ने अपने भाषण में विद्यार्थियों से कहा अपने अनुभव से सीखे और हर चुनौती को अवसर में बदलें तथा खेल विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कितने आवश्यक है, यह बताया। अंत में आभार प्रदर्शन शाला के सुपरवाइजर चिल्कापुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाजपेई, खुराना तथा छतानी मैडम द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम शाला की प्रिंसिपल मैडम मोजरकर के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
समाचार 804832898332391162
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list