अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पर कल्याण मित्र फाउंडेशन सन्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_73.html?m=0
विकलांग, नेत्रहीन, मतिमंद, मुक, बधीर १५०० से अधिक बच्चों की सेवा का अविस्मरणीय अवसर
नागपुर। जिला समाज कल्याण विभाग जिला परिषद नागपुर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा १५०० से अधिक बच्चों को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।
संयुक्त आयकर आयुक्त संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं कुमार मसराम निज सहायक मुख्यमंत्री की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। संजय जी अग्रवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी का मार्गदर्शन किया।
विभिन्न दिव्यांग शालाओं के बच्चों ने इस दौरान अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की।
जिला दिव्यांग सक्षमीकरण अधिकारी विभाग द्वारा कल्याण मित्र फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सभी दिव्यांग बच्चों का भोजन प्रसादी प्रबंध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी हेतु
जिला दिव्यांग सक्षमीकरण अधिकारी विभाग द्वारा संयुक्त आयकर आयुक्त संजय अग्रवाल व कुमार मसराम निज सहायक मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के करकमलो से कल्याण मित्र फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कल्याण मित्र परिवार के महेंद्र शेठ, चेतन भाई शाह, आनंद शर्मा, विकास शर्मा, शंकर चोटरानी, अजय जेजानी, विनोद कोठारी, जीतू दामा, प्रियंक शाह, आदित्य शेठ, भावेश मेहता, रविंद्र भाई वोरा, उषा मेहता, संजय भाई, पंकज भाई संजीव भाई, सौरभ भाई, नवीन भाई का सहयोग सराहनीय रहा।
