आज 10 और 11 जनवरी को रेडिसन ब्लू होटल में प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस NICHE - 2026 का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/10-11-niche-2026.html?m=0
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषेशज्ञ नविनतम् एवं अत्याधुनिक हृदय उपचार पर विचार- विमर्श करेंगे
नागपुर। शहर देश में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक मंच में से एक का गवाह बनेगा। प्रतिष्ठित कॉन्फ्रेंस NICHE 2026 - नागपुर इंटरवेंशन्स कोरोनरी हार्ट (स्ट्रक्चरल) और एंडोवैस्कुलर का आयोजन रेडिसन ब्लू होटल में किया जा रहा है।
दो दिन की यह शैक्षणिक कॉन्फ्रेंस भारत और विदेश के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, इंटरनॅशनल स्पेशलिस्ट और क्लिनिकल रिसर्चर को एक साथ लाएगी ताकि कार्डियक ट्रीटमेंट में मौजूदा चुनौतियों, नई टेक्नोलॉजी और कार्डियोवैस्कुलर इंटरवेंशन में उभरती हुई बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा और विचार- विमर्श किया जा सके।
कॉन्फ्रेंस में साइंटिफिक डिबेट में कॉम्प्लेक्स कोरोनरी आर्टरी प्रोसीजर, TAVR और TMVR जैसी स्ट्रक्चरल हार्ट डिज़ीज़ के लिए थेराप्यूटिक प्रोसीजर से लेकर एंडोवैस्कुलर ट्रीटमेंट, इंट्रावैस्कुलर इमेजिंग और फिजियोलॉजी, ड्रग- कोटेड बैलून टेक्नोलॉजी, हार्ट अटैक के दौरान प्राइमरी एंजियोप्लास्टी और हाई रिस्क मरीज़ों के लिए मैकेनिकल ब्लड फ्लो सपोर्ट जैसे ज़रूरी टॉपिक शामिल होंगे।
इसके अलावा, लेज़र एंजियोप्लास्टी पर फोकस्ड एक स्पेशल सेशन NICHE 2026 कॉन्फ्रेंस का एक बड़ा अट्रैक्शन होगा। कॉन्फ्रेंस का एकेडमिक प्रोग्राम अनुभवी इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट की एक एक्सपर्ट कमिटी ने बनाया और डिज़ाइन किया है। इनमें डॉ. प्रशांत जगताप (नागपुर), डॉ. ए. वी. गणेश कुमार (मुंबई), डॉ. डी. एस. चड्ढा (बेंगलुरु), डॉ. उदय महोरकर (नागपुर) के साथ डॉ. अजीत मुलसारी (चेन्नई), डॉ. अजीत भागवत (औरंगाबाद), डॉ. नितिन बुरकुले (मुंबई), डॉ. सी. के. पोंडे (मुंबई), डॉ. अजय महाजन (मुंबई), डॉ. अजय स्वामी (हैदराबाद) और डॉ. अमित चौरसिया (दिल्ली) शामिल हैं।
NICHE - 2026 कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की मौजूदगी एक खास आकर्षण होगी, जिसमें डॉ. मिरोस्लाव फेरेंस (जर्मनी), डॉ. आयुष खुराना (यूनाइटेड किंगडम), डॉ. अनिरबन चौधरी (यूनाइटेड किंगडम), डॉ. अभिषेक देशमुख (USA) और डॉ. पी. वाचिंस्की (पोलैंड) जैसे जाने- माने स्पीकर्स अपना ग्लोबल नज़रिया और कीमती क्लिनिकल अनुभव लेकर आएंगे।
कॉन्फ्रेंस में एक्सपर्ट लेक्चर, पैनल डिस्कशन और कंस्ट्रक्टिव केस बेस्ड रिव्यू होंगे, जिसमें लगातार बदलते मेडिकल रिसर्च को प्रैक्टिकल, पेशेंट- सेंट्रिक ट्रीटमेंट फैसलों में बदलने पर खास फोकस होगा।
NICHE 2026 एक नॉलेज बेस्ड प्लेटफॉर्म के तौर पर उभरा है, जो पीयर-टू-पीयर एक्सपीरियंस के एक्सचेंज, क्लिनिकल थिंकिंग और इंट्रोस्पेक्टिव क्लिनिकल प्रैक्टिस को बढ़ावा देता है। NICHE 2026 तेजी से बदलते क्लिनिकल माहौल में मेडिकल एजुकेशन जारी रखने के महत्व को हाईलाइट करने के लिए काम कर रहा है। कोर्स डायरेक्टर, NICHE 2026 - डॉ. प्रशांत जगताप सहित अन्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारियां दी।
