105 वर्षीय स्व. पद्मावती प्रेमकरण सुराना की स्तुति में निशुल्क रोग निदान एवं आयुष्मान कार्ड शिबिर
https://www.zeromilepress.com/2026/01/105.html?m=0
220 लोगो ने लाभ लिया
नागपुर। नंदनवन स्थित काया केयर फिजियोथैरेपी, दंत चिकित्सा, नेत्र जांच, पैथोलॉजी सेंटर में 105 वर्षीय स्व. पद्मावती प्रेमकरण सुराणा की स्मृति में निशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं रोग निदान शिविर काय केअर फिजियोथैरेपी सेंटर गुरुदेव नगर में संपन्न हुआ। जिसमें 220 लोगों ने लाभ लिया,एवं 27 लोगों के आयुष्मान कार्ड प्रोमार्क हॉस्पिटल के संचालनक तुषार फडणवीस एवं स्वपिल कंगाले के सहयोग से बनाएं गए।
इस शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच, दांतों की जांच निशुल्क की गई ,साथ ही दातों के मरीजों को टूथपेस्ट और टूथब्रश भेंट किया गया। फिजियोथैरेपी हेतु डॉ प्रतिक्षा उकरे, डॉ सुमैया शेख, डॉ कल्याणी तीतरमारे आदि ने सहयोग दिया। फिजियोथैरेपी के मरीजों को ₹ 130 का पेन किलर जेल निशुल्क वितरित किया गया। आंखों की जांच के पश्चात पांच पेशेंट को मोतियाबिंदु होने से उन्हें भी निशुल्क ऑपरेशन हेतु आश्वासन सेंटर की ओर से दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, सर्व मानव सेवा संघ के महामंत्री गणेश रेड्डी, उपाध्यक्ष महेश पेंढारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अविनाश शिंगणे, शिव देवस्थान पंचकमेटी ईश्वर नगर सदस्य अनुराग राघोते, उपस्थित थे।
काया केअर सेंटर के संचालक हर्ष जैन ने बताया कि हमारे यहां सार्वजनिक दवाखाने की तरह सभी इलाज कम से कम खर्चे में किए जाते हैं, पैथोलॉजी में भी अन्य लैब से 40% प्रतिशत कम में ब्लड टेस्ट की जाती है उसी प्रकार सरकारी योजनाओं के माध्यम से तथा दानदाताओं के सहयोग से हर बीमारी में निशुल्क या कम खर्चे में ट्रीटमेंट करने हेतु सहयोग करते हैं।
डॉ अंकिता जैन, डॉ आकांक्षा दर्डा (वंजारी), डॉ राहुल आहूजा, डॉ राधे अग्रवाल, डॉ अदिति वरगंटिवार, नेत्र तज्ञ रविंद्र पाटील, पैथोलॉजिस्ट रश्मी बंजारी, उमा लोखंडे,पायल मेश्राम, मयूरी शेंडे आदि ने सहयोग किया।