पार्टी से ऊपर उठकर नागपुर मनपा चुनाव में पार्षद का चयन करें : श्याम चौधरी
नागपुर। सामाजिक कार्यकर्ता श्याम चौधरी ने विचार व्यक्त हुए कहा कि- लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिक सबसे मजबूत स्तंभ होता है। नागपुर महानगरपालिका का चुनाव केवल राजनीतिक दलों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए योग्य जनप्रतिनिधि चुनने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इसलिए केवल पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह या प्रचार के शोर को देखकर मतदान न करते हुए योग्य व्यक्ति को पार्षद के रूप में चुनना आज समय की आवश्यकता बन गई है।
पार्षद जनता से सीधे जुड़ा हुआ प्रतिनिधि होता है। जलापूर्ति, सड़कें, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, स्ट्रीट लाइट, उद्यान जैसे रोजमर्रा के मुद्दों पर काम करने की जिम्मेदारी उसी की होती है। इसलिए उम्मीदवार की ईमानदारी, चरित्र और सेवा भावना को परखना बेहद जरूरी है।
यह देखना आवश्यक है कि उम्मीदवार को अपने वार्ड की समस्याओं की सही समझ है या नहीं, वह नियमित रूप से नागरिकों के संपर्क में रहता है या नहीं, लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए प्रशासन के साथ समन्वय करता है या नहीं। केवल चुनाव के समय दिखाई देने वाले नहीं, बल्कि चुनाव के बाद भी उपलब्ध रहने वाले प्रतिनिधि ही सच्चे जनसेवक होते हैं।
विकास के विषय में उम्मीदवार के पास स्पष्ट दृष्टिकोण होना चाहिए। खोखले आश्वासनों के बजाय पानी, स्वच्छता, यातायात, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर ठोस और व्यवहारिक योजनाएं प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
पार्षद किसी एक जाति, धर्म या वर्ग का प्रतिनिधि नहीं होता, बल्कि पूरे वार्ड का प्रतिनिधि होता है। सभी समाज घटकों को साथ लेकर चलने वाला, बिना किसी भेदभाव के विकास को प्राथमिकता देने वाला और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने वाला उम्मीदवार ही वार्ड का सही नेतृत्व कर सकता है।
आज राजनीतिक दल और समीकरण बदलते रहते हैं, लेकिन वार्ड में होने वाला विकास लंबे समय तक प्रभाव डालता है। इसलिए पार्टी से ऊपर उठकर उम्मीदवार के कार्य, विचार और सामाजिक प्रतिबद्धता को देखकर मतदान करना हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है।
सजग और जिम्मेदार मतदान से ही सक्षम पार्षद का चयन होगा और उसी से स्वच्छ, सुरक्षित एवं विकसित नागपुर का निर्माण संभव होगा।