सप्तरंग महिला चेतना मंच ने 'चाय चिट और चैट' कार्यक्रम का किया आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_48.html?m=0
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम सप्तरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रम की श्रृंखला में नए साल के स्वागत में 'चाय चिट और चैट' एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिति करकरे और विशेष अतिथि श्रीमती नेहा मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रश्मि मिश्रा ने सरस्वती वंदना से किया। सप्तरंग संयोजिका डॉ. स्वर्णिम सिन्हा ने आकर्षक तरीके से मंच संचालन किया। इंदिरा किसलय, माधुरी रहलकर, शगुफ्ता काज़ी और जिज्ञासा शाह मंचासिन रहीं। प्रथम सत्र की शुरुआत नववर्ष के स्वागत आपसी प्रेम, सहयोग और सकारात्मक सोच के साथ किया गया।
इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एक- दूसरे को गिफ्ट देकर खुशियां साझा कीं और नए साल की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान एक रोचक गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक-एक चिट निकाली। चिट में लिखे विषयों पर महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए, जिससे कार्यक्रम और भी ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक बन गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने मिलकर खेलों के माध्यम से सभी ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम उत्साह, उल्लास, आपसी सौहार्द, मनोरंजन और सकारात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।
डॉ कृष्णा श्रीवास्तव, संतोष बुद्ध राजा, माया शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, भारती रावल, अमिता शाह, विशाखा खंडेलवाल, सुषमा भांगे, किरण हटवार, उमा हरगान, सुविधि जायसवाल, विधि गवलानी, अलका देशपांडे, सोमा सिन्हा, निरंजन गांधी, अर्चना चौरसिया, नंदा वजीर उपस्थिति रही। सप्तरंग सह- संयोजीका सुजाता दुबे ने सभी का आभार माना।

