Loading...

डॉ. नीलम वीरानी को विचारक्रांति ‘युवा रत्न’ पुरस्कार से किया सम्मानित


नागपुर। डी.डी.  नगर  विद्यालय की शिक्षिका डॉ. नीलम  हेमंत वीरानी को विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद, सिंगरौली, मध्य प्रदेश के संस्थापक डॉ. राजकुमार जायसवाल द्वारा द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर   साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए विचारक्रांति ‘युवा रत्न’ पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया गया. वर्ष 2026 के लिए विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद में ‘राष्ट्रीय सलाहकार’ के पद पर भी डॉ. नीलम वीरानी की नियुक्ति की गई है. यह सम्मान उन्हें राजभाषा कार्यान्वयन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय, सतत और प्रभावशाली कार्यों के लिए प्रदान किया गया. 

परिषद ने कहा कि  नीलम वीरानी ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन तथा समाजोपयोगी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई. नीलम वीरानी की ‘ गुरु गोबिंद सिंह का साहित्य और सामाजिक उत्थान’ यह पुस्तक दिल्ली के एज्युकार्ट पब्लिकेशन द्वारा पूर्वतः प्रकाशित हो चुकी है. इसके साथ ही मुक्तिबोध : एक अध्ययन इस पुस्तक के साथ-साथ कई और पुस्तकों का भी  उसने संपादन कार्य किया है. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में भी इनके कई लेख प्रकाशित हुए हैं. 

वीरानी का मंतव्य है कि हिंदी भाषा की गरिमा बनाए रखने के लिए हमें युवा पीढ़ी में अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता लानी होगी. इस सम्मान के लिए उन्होंने  अपने इष्ट, गुरु,माता-पिता, अपने पति हेमंत वीरानी, पुत्र-पुत्री देवेन-निधी, परिवार, नागपुर शिक्षण मंडल के समस्त सदस्य अध्यक्ष श्री मोहित शाह,  उपाध्यक्ष श्री बिंझानी, सचिव एड. श्री राजीव देव, मुख्याध्यापिका सौ. माधुरी यावलकर, सभी शुभचिंतकों एवं सिंधी समाज के प्रति आभार व्यक्त किया है.
समाचार 4931360905271161779
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list