गणतंत्र दिवस पर वी.एन.आई.टी की हिंदी पत्रिका ‘राजभाषा प्रेरणा’ का हुआ विमोचन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_66.html?m=0
नागपुर। 77वें गणतंत्र दिवस पर विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वी.एन.आई.टी /VNIT), नागपुर में संस्थान की हिंदी पत्रिका ‘राजभाषा प्रेरणा’ का विमोचन संपन्न हुआ।उल्लेखनीय है कि भारत के राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रिका का मुख्य विषय ‘वंदे मातरम् रखा गया है। ‘राजभाषा प्रेरणा’ पत्रिका देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम एवं सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम बनेगी।
इस अवसर पर संस्थान के शासी मंडल के अध्यक्ष माडाभूषि मदन गोपाल, निदेशक प्रो. प्रेमलाल पटेल, प्रभारी संकायाध्यक्ष (संकाय कल्याण ), डॉ. रत्नेश कुमार, कुलसचिव, सचिन जगदाळे, विशेष कार्य अधिकारी (हिंदी) श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, हिंदी कार्यान्वयन समिति की कार्यकारी सचिव डॉ. (श्रीमतीएडीन) भारती पोलके एवं सहायक सुश्री पूनम उईके प्रमुखता से उपस्थित थीं।
इसके पूर्व अध्यक्ष माडाभूषि मदनगोपाल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और वीएनआईटी परिवार के सदस्यों को संबोधित किया|निदेशक प्रो.प्रेमलाल पटेल ने अपने भाषण में संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख किया। कुलसचिव श्री सचिन जगदाळे ने संविधान की प्रस्तावना/उद्देशिका का वाचन किया,जिसे सभी उपस्थित लोगों ने दुहराया। बड़ी संख्या में छात्र,शिक्षक एव अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।