लहू देकर नवजीवन देंगे ‘ईशदूत’
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_68.html?m=0
सिन्धु युवा फोर्स का महारक्तदान शिविर 25 को
नागपुर। सामाजिक संस्था सिन्धु युवा फोर्स के तत्वावधान में डॉ. चंद्रशेखर पाखमड़े की स्मृति में महारक्तदान शिविर का आयोजन 25 जनवरी को जरीपटका स्थित संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि साहिब) में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है. संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने समीक्षा बैठक में बताया कि शिविर का उद्घाटन वीरेंद्र कुकरेजा करेंगे. कर्णरोग विशेषज्ञ डॉ. मदन कापरे, डॉ.मनीषा पाखमोडे एवं समाजसेवी दीपक देवसिंघानी प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. केवलरामानी के अनुसार इस बार एक हजार से अधिक महानुभाव रक्तदान कर मानवीय दायित्व का निर्वाह करेंगे.
शिविर में लाइफ लाइन ब्लड बैंक, नाशिकराव तिरपुड़े ब्लड बैंक एवं मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अनुभवी डॉक्टरों की टीमें सेवाएं देंगी. उन्होंने बताया कि 18 से 65 वर्ष तक की आयु वाले इंसान रक्तदान कर सकते हैं. खाली पेट रक्तदान नहीं करना चाहिए. रक्तदान से पहले अनुभवी डॉक्टरों द्वारा रक्तदाता का वजन, हिमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रेशर चेक किया जाएगा. महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था एवं समस्त रक्तदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. पहली बार रक्तदान करने वाले 20 भाग्यशाली युवाओं को दीपक लालवानी की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा. संस्था की ओर से इस पुनीत कार्य में स्वेच्छा से सहयोग करने की अपील की गई है.
शिविर सफल बनाने के लिए मीरा हासनानी, ऋचा आहूजा, वर्षा केवलरामानी, काजल हेमराजानी, लाजवती मनशानी, कनिका लालवानी, शोभा आनंदानी , लिशा केवलरामानी, हिमांशी केवलरामानी, अनिता खुशालानी, दृष्टि ढोलवानी, ऋचा आहूजा, भाविका आनंदानी, भावना मूलचंदानी, पिंकी जयसिंघानी, रोशिका लालवानी, सेजल कृपलानी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, नंदलाल मनशानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड. कमल आहूजा, सुंदर मूलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनू चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दीपक वाधवानी, संजय हेमराजानी,
प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतू लालवानी, मयूर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पीयूष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मूलचंदानी, दीपक आडवानी, नितिन ढोलवानी,केशव निचवानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट आदि प्रयासरत है।
