आईवीएफ की अधिकतम परीणाम और उन्नत तकनीकी विषय पर शैक्षणिक सत्र का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_72.html?m=0
नागपुर। बिर्ला फर्टिलिटी एंड IVF, नागपुर द्वारा नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (NOGS) के सहयोग से 'Fertility Unscripted' श्रृंखला के अंतर्गत 'आईवीएफ की अधिकतम परीणाम और उन्नत तकनीकी' विषय पर एक निरंतर वैद्यकीय शैक्षणिक सत्र एवं उद्घाटन समारोह का सफल आयोजन होटल तुली इम्पीरियल, नागपुर में किया गया।
इस कार्यक्रम में नागपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञों तथा फर्टिलिटी विशेषज्ञों की उत्साहजनक भागीदारी रही। वैज्ञानिक सत्रों में वैद्यकीय सहायता से गर्भ धारणा उपचार की सफलता दर बढ़ाने हेतु साक्ष्य-आधारित रणनीतियों तथा सहायक प्रजनन तकनीकों में नवीनतम प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। डॉ. के. यू. कुंजिमोईदीन, मेडिकल डायरेक्टर, बिर्ला फर्टिलिटी एंड IVF, कोझीकोड, केरल ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की अमाॅग्ज व्याख्यान के अंतर्गत उन्होंने अंडाशय उत्तेजन (Ovarian Stimulation) प्रोटोकॉल्स पर मार्गदर्शन किया।
डॉ. वर्षा सैमसन रॉय, चीफ एम्ब्रायोलॉजिस्ट ने आईवीएफ लैब में हो रही आधुनिक तकनीकी प्रगति पर जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। डॉ. प्रमोद येर्ने, सेंटर हेड, बिर्ला फर्टिलिटी एंड IVF, नागपुर ने प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाली लैप्रोस्कोपिक सर्जरी पर प्रकाश डाला।
बार- बार गर्भ न ठहरना तथा गर्भाशय अस्त्र की जाडी विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में विशेषज्ञों के बीच गहन विचार-विमर्श एवं नैदानिक अनुभवों का आदान- प्रदान हुआ।
यह कार्यक्रम डॉ. अलका कुमार, अध्यक्ष, (NOGS) तथा डॉ. सुवर्णा जोशी, सचिव, (NOGS)) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। NOGS एवं बिर्ला फर्टिलिटी एंड IVF की आयोजन समिति के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
कार्यक्रम का समापन डॉ सुवर्णा जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उच्च स्तरीय वैज्ञानिक विषयवस्तु, संवादात्मक स्वरूप तथा दैनिक चिकित्सकीय अभ्यास में उपयोगिता के कारण इस सत्र को प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत सराहा गया।


