सुनील ठाकुर 'अंतरराष्ट्रीय गौरव सम्मान' सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_74.html?m=0
नागपुर/नई दिल्ली। अमेरिका–भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सम्मेलन - 2026' का भव्य आयोजन 25 जनवरी 2026 को राजधानी नई दिल्ली में किया गया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समारोह में इंदौर निवासी युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री सुनील ठाकुर को उनके उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्यों और खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “अंतरराष्ट्रीय गौरव सम्मान 2026” से सम्मानित किया गया।
इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का आयोजन द इंटरनेशनल अवॉर्ड्स फोरम (TIAF), अमेरिका एवं भारत द्वारा किया गया, जिसमें देश–विदेश से आए अनेक प्रतिष्ठित समाजसेवी, उद्योगपति, खिलाड़ी एवं कला जगत की जानी-मानी हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में दिल्ली की सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, मध्यप्रदेश–नेपाल के पूर्व वित्त मंत्री श्री संजय कुमार यादव, प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. पंकज कुमार अक्षय तथा दिल्ली विधानसभा सदस्य श्री संदीप सहरावत विशेष रूप से मंचासीन रहे।
श्री सुनील ठाकुर वर्षों से समाज के वंचित वर्ग, अनाथ बच्चों, वृद्धजनों, जरूरतमंदों एवं आपदा पीड़ितों की सेवा में निरंतर सक्रिय हैं। वे एक राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं तथा वर्तमान में न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल, इंदौर में स्विमिंग कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही वे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, इंदौर के माध्यम से युवाओं को खेल, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान ने न केवल इंदौर बल्कि मध्यप्रदेश और पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्री ठाकुर ने कहा- “यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि उन सभी जरूरतमंदों की जीत है जिनकी सेवा करने का मुझे अवसर मिला। मैं इसे अपनी माँ, भारत, मानवता और अपने साथियों को समर्पित करता हूँ।” इस उपलब्धि पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। सामाजिक, खेल एवं युवा संगठनों ने इस सम्मान को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।
