स्वामी गोपालानंद महाराज के हस्ते कवि संतोष बादल की काव्य कृति ‘पूछो इन किरणों से’ का विमोचन संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_8.html?m=0
नागपुर। माघ शुक्ल प्रतिपदा उन्नीस जनवरी दो हजार छब्बीस को बालयोगी भागवताचार्य परम पूज्य स्वामी गोपालानंद महाराज जी के करकमलों से सुकवि संतोष बादल कृत ‘पूछो इन किरणों से’ इस काव्य कृति का विमोचन संपन्न हुआ।
इन पुण्यदायी क्षणों में वरिष्ठ साहित्यकार इंदिरा किसलय, साहित्यकार अविनाश बागड़े, व्यंग्यकार अनिल मालोकर एवं श्रीमती स्नेहा पांडे उपस्थित थे।उन्हें शाॅल एवं पुष्प देकर महाराज जी ने सम्मानित किया।इन गौरवशाली क्षणों में सभी ने धन्यता अनुभव की। सभागार में भक्तों के साक्षीत्व में कृति लोकार्पित की गई।
महाराज जी ने बादल की काव्यशैली एवं सृजन सौंदर्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनकी निरंतर सृजनशीलता एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए आशीर्वचन प्रदान किए। प्रकृति के विराट अस्तित्व एवं मानवीय संवेदनों को अध्यात्म पथ पर निष्कर्षित करती हुई यह कृति रचनात्मकता की दिशा आलोकित करती है।
