Loading...

कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में ‘स्पेक्ट्रम’ का भव्य आयोजन

नागपुर। कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस द्वारा स्पेक्ट्रम 2025 - अंतर-विद्यालय विज्ञान कार्यशील मॉडल तथा कला एवं साहित्य प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. उन्नति दातार ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता, नवाचार एवं अनुभवात्मक अधिगम को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। यह प्रदर्शनी STEM एवं STEAM शिक्षण पद्धति के माध्यम से विद्यालय की समग्र, बहुविषयक एवं भविष्य उन्मुख शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

प्रदर्शनी के प्रथम दिवस को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को समर्पित किया गया, जिसका उद्घाटन श्रीमती अपूर्वा पांडे, उप प्रशिक्षण समन्वयक, सीबीएसई सीओई पुणे तथा अतिरिक्त सचिव (वर्धा), नागपुर सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा घाटे एवं निदेशक श्रीमती प्रीति कानेटकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस प्रदर्शनी में भवन्स स्कूल, आष्टी; नारायणा विद्यालय, कोराड़ी; डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल; बालाजी कॉन्वेंट; एस.डी.वी.एम. तथा  कर्मण्येय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों ने वास्तविक जीवन से जुड़े विषयों, पर्यावरण जागरूकता तथा आधुनिक तकनीक पर आधारित नवाचारी कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए।

विज्ञान प्रदर्शनी - पुरस्कार विजेता

श्रेणी A : प्रथम - भवन्स स्कूल, आष्टी, द्वितीय - नारायणा विद्यालय, कोराड़ी, तृतीय - भवन्स स्कूल, आष्टी,

श्रेणी B :  प्रथम - भवन्स स्कूल, आष्टी, द्वितीय - डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल, बुटीबोरी, तृतीय - बालाजी कॉन्वेंट, बुटीबोरी, प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस को STEAM शिक्षण के अंतर्गत कला एवं साहित्य को समर्पित किया गया। इस दिवस का उद्घाटन एवं निर्णायक की भूमिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा घाटे द्वारा निभाई गई। इसमें भवन्स बी. पी. विद्यालय मंदिर, आष्टी; नारायणा विद्यालय, कोराड़ी; डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल, बुटीबोरी  विद्यालय ने सहभागिता की। विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक पात्रों, लोककथाओं, कल्पनात्मक विषयों, कठपुतली कथावाचन तथा सचित्र वृत्तचित्रों के माध्यम से अपनी कलात्मक एवं साहित्यिक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनी का समापन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन अनुभवात्मक एवं भविष्य के लिए तैयार शिक्षा की दिशा में विद्यालय की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में श्रीमती स्मिता, श्री वानखड़े, श्रीमती वैजयंती, श्री शेंडे, श्री ठाकरे एवं श्री तपासे सर का विशेष सहयोग एवं समन्वय रहा।

समाचार 1528263664623248130
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list