डॉ. प्रभात पांडेय साहित्य कला रत्न से विभूषित
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_95.html?m=0
नागपुर/भोपाल। साहित्य मनीषी डॉ प्रभात पांडेय को साहित्य कला रत्न (गध) सम्मान से विभूषित किया गया उन्हें यह सम्मान उनकी कृति कहीं में बुद्ध ना हो जाऊं के लिए अखिल भारतीय कला मंदिर भोपाल द्वारा प्रदान किया गया सम्मान समारोह मानस भवन भोपाल में आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अध्यक्षता डॉ रघुनंदन शर्मा पूर्व सांसद विशेष अतिथि पं विष्णु राजौरिया अध्यक्ष परशुराम कल्याण बोर्ड संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा गौरीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरि वल्लभ शर्मा द्वारा प्रदान किया गया
ज्ञात हो कि डॉ प्रभात पांडेय वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय शमशाबाद में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने 15 पुस्तकें एवं 100 से अधिक आलेख विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं वे कई। सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।
