भगवान वाल्मीकी जयंती पर किया अभिवादन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_974.html
नागपुर। अंबाझरी अजय नगर स्थित समाजसेवी युवराज शिव के निवास पर भगवान वाल्मीकी जयंती कवि तन्हा नागपुरी के अध्यक्षता मे विधिवत पूजा अर्चना कर के श्रद्धा से मनाई गई.
भगवान वाल्मीकी ने समाज काे व राष्ट्रीय चिन्तन काे एकता, के साथ रहने का व मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के आर्दशाे काे अंगीकार करने का कालजयी संदेश अपने उपदेश मे दिया, जिसे सभी मानव जाति के कल्याण मे इसे सार्थक करे ताे शांति व अध्यात्म के मार्ग प्रशस्त हाे सकते है एैसा ऊदबाेधन तन्हा नागपुरी ने इस माैके पर व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के संयोजक युवराज शिव काे साधुवाद की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा नेता देवेन्द राेटेले, मुन्ना वर्मा, शञुघ्न महता्े, मुकेश चांडालिया, चंदन चांवरिया, माेन्टु शिव, आदि कार्यकर्ता इस माैकपर प्रमुखतासे उपस्थित थे.